बेंगलुरू। बीजेपी को नया ‘बोल बच्चन’ मिल गया है. इस बार ये नॉर्थ-ईस्ट नहीं साउथ से है. वो भी ‘रजनी स्टाइल’ में. ‘CC’ से लेकर ‘PPP’ तक मैदान में है.
एक से बढ़कर एक पॉलिटिकल डॉयलॉग रोजाना आपको एंटरटेन कर रहा है. आपका जोश बढ़ा रहा है. आपके खून में गर्मी पैदा कर रहा है. आपका मनोरंजन कर रहा है. आपको हंसाता है. ये सब कुछ आपकी के लिए ही तो है.
येदियुरप्पा का ‘हाथ-पैर’ कांड
कर्नाटक में बीजेपी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा डायलॉगबाजी के मामले में सितारों पर भारी दिख रहे हैं.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक बेलगावी में एक चुनावी रैली को संबोधित किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘अब आराम से मत बैठो. अगर आपको लगता है कि कोई वोटिंग नहीं कर रहा है,
तो उसके घर जाओ और उसके हाथ-पैर बांधकर बीजेपी के पक्ष में वोट डालने के लिए लेकर आओ’.
Don’t rest now. If you think that somebody isn’t voting, go to their homes, tie up their hands & legs & bring them to vote in favour of Mahantesh Doddagoudar (BJP candidate from Kittur): BS Yeddyurappa, BJP CM candidate for #Karnataka in Belagavi pic.twitter.com/lrcZ1FiLkX
— ANI (@ANI) May 5, 2018
ये भी पढ़ें: कर्नाटक चुनाव: गधा को बनाएंगे राष्ट्रीय पशु, मुफ्त में कटवाएंगे बाल-दाढ़ी
BJP पर कांग्रेस का अटैक
‘हाथ-पैर बांधने’ वाले इस बयान ने कांग्रेसियों में जान फूंक दिया.
बीजेपी और येदियुरप्पा पर दिल्ली से लेकर बेंगलुरू तक अटैक किया गया.
कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी वाले वोटरों को धमका रहे हैं.
वो भी पब्लिक मंच से. लोकतंत्र और संविधान तक का हवाला दिया.
कांग्रेस के मुताबिक वोटिंग से पहले ही बीजेपी हार मान चुकी है.
“Mr. Yeddyurappa has threatened people if they don’t vote for BJP. This is shocking coming from a party that claims to respect India’s democracy and Constitution. It reflects BJP’s fear of losing in Karnataka”: @priyankac19 #NijaHeliModi #KarnatakaDefeatsBJP pic.twitter.com/wWhywTg56Z
— Karnataka Congress (@INCKarnataka) May 5, 2018
प्रधानमंत्री का ‘CC ज्ञान’
प्रधानमंत्री ने कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि कांग्रेस अंग्रेजों के नक्शेकदम पर चल रही है.
कांग्रेस जाति, धर्म, संप्रदाय और क्षेत्र के आधार पर बांटकर शासन करना चाहती है.
उन्होंने कहा कि अपना हिसाब तक देना नहीं चाहती. कांग्रेस झूठ बोल रही है.
उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस वोट मांगने आए तो पूछना कि सैंड माफिया को संरक्षण देनेवाले कौन हैं?.
कांग्रेस का C करप्शन के C में कोई अंतर नहीं है.
12 को वोटिंग 15 को काउंटिंग
कर्नाटक विधानसभा की 223 सीटों पर 12 मई को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 15 मई को होगी.
कर्नाटक चुनाव बीजेपी और कांग्रेस के लिए नाक की लड़ाई बनी हुई है.
राजनीतिक पार्टियां लगातार रैलियां कर रही हैं.
एक-दूसरे पर अटैक जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी एक-दूसरे पर लगातार हमला कर रहे हैं.
मगर अब बात वोटरों तक पहुंच गई है.
Comments