/कठुआ गैंगरेप-मर्डर मामले की वकील ने जताई हत्या की आशंका, आज से सुनवाई
कठुआ गैंगरेप-मर्डर

कठुआ गैंगरेप-मर्डर मामले की वकील ने जताई हत्या की आशंका, आज से सुनवाई

जम्मू-कश्मीर। कठुआ गैंगरेप-मर्डर केस की आज से सुनवाई होगी. कोर्ट पर सबकी नजरें होंगी. मगर इन सबके बीच पीड़िता की वकील दीपिका सिंह राजावत ने अपने साथ रेप या हत्या की आशंका जाहिर की है.

उनका कहना है कि केस को जम्मू-कश्मीर से बाहर ट्रांसफर किया जाए. मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच सकता है.

क्या है कठुआ गैंगरेप-मर्डर मामला

कठुआ गैंगरेप मर्डर मामले में आरोपियों पर इल्जाम है कि उन्होंने 8 साल की बच्ची को जनवरी महीने में एक सप्ताह तक एक मंदिर में बंधक बनाकर रखने और उसका गैंगरेप के बाद हत्या कर दिया था. आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल हैं. जम्मू-कश्मीर सरकार ने इस संवेदनशील मामले की सुनवाई के लिए 2 विशेष वकीलों की नियुक्ति की है.

कठुआ मामले में कौन-कौन आरोपी

बताया जा रहा है कि पुलिस की चार्जशीट में बकरवाल समुदाय की लड़की का किडनैप, रेप और मर्डर को सुनियोजित साजिश का हिस्सा बताया गया है. ताकि इस अल्पसंख्यक घुमंतू समुदाय को इलाके से हटाया जा सके. एक मंदिर के रखरखाव करनेवाले सांजी राम को पूरी वारदात का मास्टरमाइंड बताया गया है. सांजी के साथ विशेष पुलिस अधिकारी दीपक खजूरिया और सुरेंद्र वर्मा के साथ मिलकर घिनौनी घटना को अंजाम देने का आरोप है. इस वारदात के सभी आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.