/करुणानिधि ने की थीं तीन शादियां, अपने पीछे छोड़ गए हैं बड़ा परिवार, देखें तस्वीर
करुणानिधि ने की थीं तीन शादियां, अपने पीछे छोड़ गए हैं बड़ा परिवार, देखें तस्वीर

करुणानिधि ने की थीं तीन शादियां, अपने पीछे छोड़ गए हैं बड़ा परिवार, देखें तस्वीर

दिल्ली। डीएमके प्रमुख और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे एम करुणानिधि का परिवार संभवत: मुलायम सिंह यादव कुनबे के बाद देश का सबसे बड़ा राजनीतिक परिवार माना जाता है। करुणानिधि ने की थी 3 शादियां. उनके बेटे सांसद और मंत्री रह चुके हैं और बेटी अब भी डीएमके सांसद हैं। 94 साल के करुणानिधि के पास 50 साल से ज्यादा का राजनीतिक अनुभव रहा है। उनके पूरे परिवार के बारे में आइए आगे की तस्वीरों में जानते हैं।

करुणानिधि ने की थी 3 शादियां

करुणानिधि ने की थीं तीन शादियां, अपने पीछे छोड़ गए हैं बड़ा परिवार, देखें तस्वीर

ये भी पढ़ें:

स्टालिन संभालेंगे करुणानिधि की विरासत, दोनों बेटों में चलता रहा है सत्ता का संघर्ष!

करुणानिधि: एक नास्तिक को चाहनेवालों ने बना दिया ‘भगवान’

खबरों के मुताबिक करुणानिधि ने तीन शादियां की थीं। पहली पत्नी पद्मावती थीं, जिनका अब निधन हो चुका है। दूसरी पत्नी दयालु अम्माल और तीसरी पत्नी रजति अम्माल हैं।

एमके मुथू

करुणानिधि ने की थीं तीन शादियां, अपने पीछे छोड़ गए हैं बड़ा परिवार, देखें तस्वीर

वहीं, करुणानिधि परिवार के सबसे बड़े बेटे हैं एमके मुथू हैं, जिन्हें पद्मावती ने जन्म दिया था। इस तस्वीर में मुथू के अलावा उनकी पत्नी हैं जिनका अब निधन हो चुका है। मुथू ने कई फिल्मों में भी काम किया है।

एमके अलागिरी

करुणानिधि ने की थीं तीन शादियां, अपने पीछे छोड़ गए हैं बड़ा परिवार, देखें तस्वीर

करुणानिधि के बेटे एमके अलागिरी दूसरी पत्नी दयालु अम्माल के पहले बेटे हैं। डीएमके सांसद और मंत्री रह चुके अलागिरी को अब पार्टी से बाहर निकाला जा चुका है और उनके पार्टी के साथ मतभेद रहते हैं। उन्होंने कंथी से शादी की है।

एमके स्टालिन

करुणानिधि ने की थीं तीन शादियां, अपने पीछे छोड़ गए हैं बड़ा परिवार, देखें तस्वीर

वहीं, एमके स्टालिन जिन्हें करुणानिधि का उत्तराधिकारी माना जा रहा है। वे करुणानिधि और दयालु के दूसरे बेटे हैं। मौजूदा समय में वह डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष हैं। तमिलनाडु विधानसभा में वह नेता प्रतिपक्ष हैं और राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम रह चुके हैं। उन्होंने दुर्गावथी से शादी की है।

सेल्वी

करुणानिधि ने की थीं तीन शादियां, अपने पीछे छोड़ गए हैं बड़ा परिवार, देखें तस्वीर

करुणानिधि और दयालु अम्माल की बेटी सेल्वी और उनके पति सेल्वम है। सेल्वी बेंगलुरु में रहती हैं और बिजनेत संभालती हैं। उनके पति सेल्वम सन नेटवर्क के कन्नड़ चैनल उधया टीवी के हेड हैं।

थामिझासरासु

वहीं, करुणानिधि और दयालु अम्माल के सबसे छोटे बेटे का नाम थामिझासरासु है, इन्होंने मोहन्ना से शादी की है। वह फिल्म डिस्ट्रिब्यूशन और रियल एस्टेट का काम करते हैं।

कनिमोझी

करुणानिधि ने की थीं तीन शादियां, अपने पीछे छोड़ गए हैं बड़ा परिवार, देखें तस्वीर

करुणानिथि की तीसरी पत्नी राजाथियाम्मल से बेटी कनिमोझी हैं। कनिमोझी की शादी अरविंदन के साथ हुई है। कनिमोझी राज्यसभा सांसद है। उनके पति सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल हैं।

मुथु के बच्चे

करुणानिधि ने की थीं तीन शादियां, अपने पीछे छोड़ गए हैं बड़ा परिवार, देखें तस्वीर

इसके साथ ही करुणानिधि के पहले बेटे मुथु के बच्चे अरिवुनिधि और तेनमोझी हैं। वहीं अल्गिरी और कांथी के बेटे दुरई दयानिधि अपनी बहन कयालविझी के साथ।

स्टालिन के बेटे

करुणानिधि ने की थीं तीन शादियां, अपने पीछे छोड़ गए हैं बड़ा परिवार, देखें तस्वीर

वहीं, स्टालिन और दुर्गावती के बेटे उदयनिधि और बेटी सेंथमराई। जबकि तमिझारासु और मोहन्ना के बेटे अरुलनिधि अभिनेता हैं।