/वायरल गर्ल की ‘हवा-हवा’ एंजॉयमेंट, एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए लेती हैं 8 लाख

वायरल गर्ल की ‘हवा-हवा’ एंजॉयमेंट, एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए लेती हैं 8 लाख

priya prakash varrier new video viral how much earning per social media post

दिल्ली। नेशनल क्रश और मलयाली एक्ट्रेस ने एक बार फिर धमाल मचा दिया है.

प्रिया प्रकाश वॉरियार इस बार भी एक वीडियो के जरिए छा जाने को तैयार हैं.

इस बार इनके इशारे नहीं बल्कि आवाज ने सोशल मीडिया यूजर्स को कायल कर दिया है.

एक बार फिर धमाल मचा दिया

ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. नए वीडियो में प्रिया प्रकाश ‘हवा-हवा’ गाने गाते दिखाई दे रही हैं.

प्रिया के साथ कुछ दूसरे लोग भी गाने को गाते दिखाई दे रहे हैं.

पिछले दिनों अर्जुन कपूर की फिल्म ‘मुबारकां’ का ‘हवा-हवा’ रीमेक सॉन्ग काफी पॉपुलर हुआ था.

उसी को प्रिया गाते दिख रही हैं.

ये भी पढ़ें: फेंकी हुई चीज क्यों नहीं उठातीं प्रिया प्रकाश वारियार?, आखिर इतने तेवर क्यों?

एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 8 लाख

इससे पहले प्रिया ने रणबीर-अनुष्का की ‘फिल्म ऐ दिल है मुश्किल’ के गाने मेरे

‘संइया जी से आज मैंने ब्रेकअप कर लिया’ गाया था.

प्रिया का कोई भी वीडियो या फोटो हो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होता है. इनकी फैन फॉलोविंग काफी है.

शायद ही कोई होगा जो प्रिया प्रकाश को नहीं जानता होगा. प्रिया प्रकाश के फ्लोअर्स की तादाद 60 लाख से ज्यादा है.

उनकी लोकप्रियता का आलम ये है कि वो दुनिया के बड़े स्टार्स की लिस्ट में शामिल हो गई हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रिया को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए उन्हें 8 लाख रुपए मिलते हैं.

प्रिया भी अचानक मिले इस हाइप का भरपूर इस्तेमाल कर रही हैं.

Cute or not ??___________________________________________________ DM US FOR PROMOTING or messages☝ ___________________________________________________ Follow for more updates✓ ? @dance_with_talent @bollywoodfun360 @swagtalent360 @bollywoodfun360photos ____________________________________ Watch dance videos on youtube link is bio subscribe us _____________________________________ Follow for more @bollywoodfun360 @bollywoodfun360 @bollywoodfun360 @bollywoodfun360 _______________________________________ ______________________________________ #priyankachopra#viratkohli#deepikapadukone#anushkasharma#katrinakaif#akshaykumar#shahidkappor#sharaddhakapoor#aliabhatt#jacquelinef#varundhawan#ranveersingh#salmankhan#hrithikroshan#parineetichopra#dishapatani#tigershorff#sonamkapoor#kapilsharma#sunnyleone#johnabraham

A post shared by bollywood acting singing dance (@bollywoodfun360) on

अभी नहीं रिलीज हुई है प्रिया की फिल्म

प्रिया अपने पहले वीडियो से काफी पॉपुलर हुईं थीं. उस वीडियो में अपने ब्वॉयफ्रेंड को आंखों से इशारा करते नजर आई थीं.

ये वीडियो ने काफी धूम मचाई थी. मलयालम फिल्म ‘उरु उदार लव’ से डेब्यू कर रही हैं. फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है,

लेकिन वो पहले ही लोगों को पसंद बन गई हैं.

‘मंच’ चॉकलेट के ऐड में दिखा था एटीट्यूड

भी वायरल हुआ था. जिसमें वो एक क्रिकेट स्टेडियम में बैठी नजर आती हैं. तभी बॉल उनके पास आकर गिरती है.

एक लड़का बॉल पकड़ने आता है. प्रिया से बॉल मांगता है. मगर प्रिया इतनी आसानी से कहां माननेवाली.

प्रिया उसे अपना तेवर दिखाती हैं. वीडियो में प्रिया कहती हैं कि वो फेंकी हुई चीज नहीं उठाती.

लड़का कहता है, बड़ा एटीट्यूड है. तो प्रिया कहती हैं, हां फ्री का मंच है.

मंच मल्टी 20 के साथ मिल रहा है फ्री का एटीट्यूड, तो मंच खा एटीट्यूड दिखा.