प्रिया प्रकाश वारियार. जी हां, वही जिसकी आंखों के आप रातोंरात दीवाने हो गए थे. सुपर-डुपर स्टार बना दिया. 30 सकेंड से भी कम के वीडियो क्लीप ने आपका दिल चुरा लिया. अब आज-कल वो कह रही हैं कि फेंकी हुई चीज नहीं उठाती.
आखिर इतने तेवर क्यों?
साउथ इडियन एक्ट्रेस प्रिया वॉरियार प्रकाश ने पिछले दिनों अपनी आंखों से दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया था. फिल्म ‘ओरू अदाव लव’ के गाने ‘मानिक्य मलाराया पूरी’ से प्रिया प्रकाश काफी पॉपुलर हुईं.
इस गाने में प्रिया की भौहों और चेहरे के एक्सप्रेशन को देख कर लोग उनके अंदाज के फैन हो गए.
अब के नया वीडियो आया है. इसमें प्रिया एक क्रिकेट स्टेडियम में बैठी नजर आती हैं. तभी बॉल उनके पास आकर गिरती है. एक लड़का बॉल पकड़ने आता है. प्रिया से बॉल मांगता है. मगर प्रिया इतनी आसानी से कहां माननेवाली. प्रिया उसे अपना तेवर दिखाती हैं.
वीडियो में प्रिया कहती हैं कि मैं फेंकी हुई चीजें नहीं उठाती. लड़का कहता है, बड़ा एटीट्यूड है. तो प्रिया कहती हैं, हां फ्री का मंच है. मंच मल्टी 20 के साथ मिल रहा है फ्री का एटीट्यूड. तो मंच मचा एटीट्यूड दिखा.
दरअसल प्रिया का ये वीडियो मंच का ऐड है. इस ऐड में प्रिया नई एनर्जी से परफॉर्म करती हुई दिखाई दे रही हैं. पुराने वीडियो की तरह प्रिया का ये वीडियो भी दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. दर्शकों के बीच ये वीडियो काफी पॉपुलर हो चला है.
[…] […]
[…] प्रिया प्रकाश वॉरियार इस बार भी एक वीडियो के जरिए छा जाने को तैयार हैं. […]
[…] […]