/‘सुप्रीम’ क्लीनचिट पर राहुल गांधी का काउंटर, कहा- चौकीदार चोर है
rafele

‘सुप्रीम’ क्लीनचिट पर राहुल गांधी का काउंटर, कहा- चौकीदार चोर है

नई दिल्ली: कांग्रेस ने शुक्रवार को सरकार पर राफले सौदे में अपनी ‘चोरी को छिपाने के लिए सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के पीछे छिपने’ का आरोप लगाया और फ्रांस से लड़ाकू विमान सौदे के मामले की संयुक्त संसदीय समिति (JPC)से जांच कराने की मांग की.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पांच सौ करोड़ के जहाज 1600 करोड़ में क्यों खरीदे गए ? जिस दिन जेपीसी की जांच हो गई दो नाम सामने आएंगे… मोदी और अनिल अंबानी. राहुल गांधी ने कहा कि सब जानते हैं कि चौकीदार चोर है और चौकीदार ने अनिल अंबानी को चोरी कराई है.

चोरी को छिपाने की कोशिश

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वे मामले में अदालत के फैसले के पीछे अपनी चोरी को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री की ओर से लोकसभा में बयान देने के बाद कांग्रेस को स्पष्टीकरण मांगने का मौका नहीं दिया गया.

हमारी मांग जेपीसी को लेकर है

उन्होंने कहा कि हमारी मांग लगातार जेपीसी को लेकर है. वह फैसले के पीछे छिपना चाहते हैं..हम इसे सहन नहीं करेंगे, और न ही देश के लोग इसे सहेंगे.