/बिहार में लालू का माली और मांझी का बेटा RJD से MLC कैंडिडेट
लालू का माली और मांझी का बेटा

बिहार में लालू का माली और मांझी का बेटा RJD से MLC कैंडिडेट

बिहार में लालू का माली और मांझी का बेटा

पटना। बिहार में विधान परिषद चुनाव है. अमूमन इस तरह के चुनाव में सियासी गलियारों को साधनेवाले बाजी मारते हैं. आरजेडी ने अपने उम्मीदवारों की नामों की घोषणा की. 

इसमें एक नाम चौकानेवाला था. खोजबीन शुरू की गई. ये नाम था खुर्शीद मोहसीन का.

मीडिया के पड़ताल में पता चला कि ये तो अपने खुर्शीद भाई हैं.

जो लालू प्रसाद की जमीन पर जैविक खेती करते हैं साथ ही माली का काम भी संभालते हैं.

खुर्शीद मोहसीन लालू प्रसाद के पर्सनल पसंद बताए जा रहे हैं. अब वो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी की नेता राबड़ी देवी जैसी राजनीतिक हस्तियों के साथ पर्चा दाखिल करेंगे.

राबड़ी के अलावा बिहार आरजेडी अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे संतोष मांझी और लालू के माली खुर्शीद मोहसीन को प्रत्याशी बनाया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 16 अप्रैल को सभी एक साथ पर्चा भई दाखिल करेंगे.

नीतीश कुमार, सुशील कुमार मोदी और राबड़ी देवी का कार्यकाल समाप्त हो चुका है. ऐसे में 6 साल के लिए विधान परिषद में चुना जाना तय माना जा रहा है. नॉमिनेशन का काम तो चल रहा है मगर अब तक किसी ने पर्चा दाखिल नहीं किया है. 26 अप्रैल को चुनाव कराए जाने है.