बिग बॉस 11 की विनर रहीं शिल्पा शिंदे ने दो दिन पहले ट्विटर पर एक MMS वीडियो डाला। उन्होंने सफाई दी ये कहकर कि जिस एमएमएस को उनका बताया जा रहा है। जिस आधार पर उन्हें बदनाम किया जा रहा है उसमें वो नहीं बल्कि कोई और है।
शिल्पा ने MMS शेयर किया
Plz see this u will get to know जिन्हें कोई काम धंधा नहीं है वह लोगों की जिंदगी इस तरह से बर्बाद करने की कोशिश करते हैं।????https://t.co/vEk8FUdWWI
यह है वह original लड़की ka VIDEO जो शिल्पा शिंदे का MMS leak हुआ है ऐसा बोला जा रहा है।— Shilpa Shinde. Risk everything…Regret nothing… (@ShindeShilpaS) April 21, 2018
हालांकि उनकी ट्वीट के बाद कई लोग शिल्पा शिंदे को ट्रोल करने लगे। लेकिन साथ ही उनपर आरोप लगानेवाले भी मुखर रहे। हिना खान के बॉयफ्रेंड ने तो शिल्पा पर सोशल मीडिया पर पोर्न फैलाने तक का आरोप लगा दिया।
शिल्पा का जवाब
हालांकि इसका जवाब शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर दिया और ये लिखा कि क्या वो अपनी सफाई में कुछ बोल भी नहीं सकती ? उन्होंने लिखा कि मीडिया उनके नाम से उस वीडियो को वायरल करने में जरा सी भी देरी नहीं की। उस वक्त सब कहां थे..?
इतना ही नहीं, शिल्पा ने सोशल मीडिया का शुक्रिया किया। ये भी लिखा कि उन्हें उनकी बात रखने देने के लिए सोशल मीडिया का शुक्रिया।
ट्विटर पर एक MMS
लेकिन महज इन सफाई और लड़ाई से बात खत्म हो जाती है क्या? क्या जो आरोप लगे वो महज मजाक थे कि एक ने लगा दिए और दूसरे ने सफाई दे दी ? या फिर इतने भी गंभीर नहीं थे कि उसकी शिकायत पुलिस में दी जा सके ?
साथ ही मसला ये भी है, कि क्या खुद का बचाव करने में लगी शिल्पा ये भी भूल गईं कि उनपर आरोप लगने से ही वो अपनी जिम्मेदारी भूल जाएंगी?
उन्होंने खुद को पाक साबित करने के लिए जो वीडियो शेयर किया है, क्या उन्हें वाकई में करना चाहिए था? क्या ये गैर-जिम्मेदाराना नहीं ?या फिर जानबुझकर की गई एक बचकानी हरकत कही जा सकती है। आप बेहतर समझ सकते हैं।
Comments