लखनऊ। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों को लेकर कांग्रेस विधायक को सफाई देनी पड़ी.
वायरल तस्वीर से लोग अंदाजा लगा रहे थे कि राहुल गांधी और अदिति सिंह की शादी तय हो गई है.
लेकिन अदिति ने ट्वीट कर इसे अफवाह बताया. ट्वीट में उन्होंने राहुल को राखी वाला भाई बताया.
उन्होंने कहा कि दोनों परिवारों के संबंध काफी पुराने हैं. अदिति सिंह यूपी के रायबरेली से कांग्रेस की विधायक हैं.
पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर जो अफवाह फैलाई जा रही है उससे हैरान हूं। राहुल जी न सिर्फ हमारी पार्टी के अध्यक्ष हैं बल्कि मेरे बड़े भाई जैसे हैं। मैं उनका बेहद सम्मान करती हूं। आप सब से निवेदन है कि शादी से संबंधित किसी अफवाह पर ध्यान न दें।
— Aditi Singh (@aditisingh01) May 6, 2018
‘मेरी और राहुल की शादी सिर्फ झूठ’
हमारे प्राचीन समय से ही पारिवारिक सम्बन्ध हैं।
ये सारी तस्वीरें जो सोशल मीडिया पर शेयर की जा रहीं हैं, ये पारिवारिक मुलाकातों का हिस्सा मात्र हैं। pic.twitter.com/3ekCPAQj40— Aditi Singh (@AditiSinghINC) May 6, 2018
सोशल मीडिया पर वायरल इस फोटो और मैसेज में ये कहा जा रहा था कि सोनिया के साथ राहुल अपनी ससुराल
यानि कांग्रेस विधायक अदिति सिंह के घर भी जा चुके हैं. दोनों की शादी तय हो चुकी है. सोशल मीडिया चल रही इस
अफवाह को सच मानते हुए लोग शेयर कर रहे थे. बात अदिति सिंह तक पहुंच गई. इससे परेशान अदिति सिंह ने ट्वीट
कर कहा कि मैं कल से बहुत परेशान हूं. सोशल मीडिया पर मेरी और राहुल गांधी की शादी को लेकर लगातार झूठ
फैलाया जा रहा है. राहुल गांधी मेरे राखी वाले भाई हैं. ये अफवाह मात्र है. अफवाह फैलानेवाले बाज आएं.
‘राजनीतिक साजिश की आशंका’
मीडिया से बातचीत में अदिति सिंह ने आशंका जताया कि इस अफवाह के पीछे राजनीतिक साजिश हो
सकती है. कुछ लोग सियासी तौर पर कमजोर करना चाहते हैं. उन्हीं लोगों ने इस तरह की अफवाह फैलाई है.
अदिति ने कहा कि वो इन सब चीजों से डरनेवाली नहीं है. किसी भी तरह की अफवाह उन्हें तोड़ नहीं सकती है.
29 साल की अदिति रायबरेली से विधायक
अदिति सिंह ने 90 हजार मतों के अंतर के साथ अपना पहला चुनाव जीता है. वो ड्यूक यूनिवर्सिटी अमेरिका
से मैनेजमेंट स्ट्डीज में मास्टर्स हैं. रायबरेली से पांच बार विधायक रहे अपने पिता अखिलेश सिंह की जगह लेने
के लिए भारत लौट आईं. 29 साल की विधायक अदिति सिंह को प्रियंका गांधी का करीबी माना जाता है.
अफवाह के बारे में अदिति ने लिखा कि ये जो तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की जा रही है
वो पारिवारिक मुलाकातों का हिस्सा मात्र है.