/राहुल गांधी से शादी की बात महज अफवाह, वायरल फोटो पर अदिति सिंह की सफाई

राहुल गांधी से शादी की बात महज अफवाह, वायरल फोटो पर अदिति सिंह की सफाई

stories of rahul gandhis marrage is just a rumor aditi singh

लखनऊ। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों को लेकर कांग्रेस विधायक को सफाई देनी पड़ी.

वायरल तस्वीर से लोग अंदाजा लगा रहे थे कि राहुल गांधी और अदिति सिंह की शादी तय हो गई है.

लेकिन अदिति ने ट्वीट कर इसे अफवाह बताया. ट्वीट में उन्होंने राहुल को राखी वाला भाई बताया.

उन्होंने कहा कि दोनों परिवारों के संबंध काफी पुराने हैं. अदिति सिंह यूपी के रायबरेली से कांग्रेस की विधायक हैं.

‘मेरी और राहुल की शादी सिर्फ झूठ’

सोशल मीडिया पर वायरल इस फोटो और मैसेज में ये कहा जा रहा था कि सोनिया के साथ राहुल अपनी ससुराल

यानि कांग्रेस विधायक अदिति सिंह के घर भी जा चुके हैं. दोनों की शादी तय हो चुकी है. सोशल मीडिया चल रही इस

अफवाह को सच मानते हुए लोग शेयर कर रहे थे. बात अदिति सिंह तक पहुंच गई. इससे परेशान अदिति सिंह ने ट्वीट

कर कहा कि मैं कल से बहुत परेशान हूं. सोशल मीडिया पर मेरी और राहुल गांधी की शादी को लेकर लगातार झूठ

फैलाया जा रहा है. राहुल गांधी मेरे राखी वाले भाई हैं. ये अफवाह मात्र है. अफवाह फैलानेवाले बाज आएं.

‘राजनीतिक साजिश की आशंका’

मीडिया से बातचीत में अदिति सिंह ने आशंका जताया कि इस अफवाह के पीछे राजनीतिक साजिश हो

सकती है. कुछ लोग सियासी तौर पर कमजोर करना चाहते हैं. उन्हीं लोगों ने इस तरह की अफवाह फैलाई है.

अदिति ने कहा कि वो इन सब चीजों से डरनेवाली नहीं है. किसी भी तरह की अफवाह उन्हें तोड़ नहीं सकती है.

29 साल की अदिति रायबरेली से विधायक

अदिति सिंह ने 90 हजार मतों के अंतर के साथ अपना पहला चुनाव जीता है. वो ड्यूक यूनिवर्सिटी अमेरिका

से मैनेजमेंट स्ट्डीज में मास्टर्स हैं. रायबरेली से पांच बार विधायक रहे अपने पिता अखिलेश सिंह की जगह लेने

के लिए भारत लौट आईं. 29 साल की विधायक अदिति सिंह को प्रियंका गांधी का करीबी माना जाता है.

अफवाह के बारे में अदिति ने लिखा कि ये जो तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की जा रही है

वो पारिवारिक मुलाकातों का हिस्सा मात्र है.