पटना. लालू प्रसाद के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव अब मां राबड़ी से अलग रहेंगे. पिछले पांच दिनों से तेज पटना में ही हैं लेकिन राबड़ी आवास नहीं गए हैं. कभी अपने दोस्तों के घर तो कभी होटल में रह रहे हैं.
मिल रही जा जानकारी के अनुसार, तेज बतौर पूर्व मंत्री सरकार से अलग आवास देने की मांग की है. इसके लिए बकायदा उन्होंने आवेदन भी दे दिया है. सूत्रों के अनुसार, आवास पर पर विभाग एक-दो दिन में फैसला ले लेगा और उन्हें आवास आवंटित कर दिया जाएगा.
अब तक नहीं गए मां के घर!
29 नवंबर के लालू के बड़े लाल पटना पहुंचे थे, लेकिन अब तक वो राबड़ी आवास नहीं गए हैं. सूत्र बता रहे हैं कि शुक्रवार की रात राबड़ी आवास जरूर गए थे लिकन इस दौरान उन्होंने परिवार के किसी भी सदस्य से बात नहीं की थी. कुछ जरूरी सामान लेकर वापस होटल चले आए थे.
फंडिंग करने वालों की हो रही पहचान
ये भी पढ़ें: तलाक की अर्जी पर सुनवाई के बाद तेज प्रताप कहां गए, किसी को पता नहीं?
ये भी पढ़ें: अपना प्यार पाने के लिए समाज से भिड़ गईं थीं दीया, कांग्रेस को हराने के लिए भाजपा ने काटा टिकट
इधर, आरजेडी सूत्रों की माने तो लालू परिवार तेज प्रताप को फंडिंग करने वालों की पहचान करवा रहा है. बताया जा रहा है कि तेज के एक मामा और कुछ करीबी दोस्त तेज को मदद कर रहे हैं. इससे तेज प्रताप को आर्थिक कठिनाई नहीं हो रही है.
Comments