पटना। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव की शादी 12 मई को होनी है। इस शादी में आम से लेकर खास मेहमानों को बुलाया जा रहा है। शायद इसी वजह से दो तरह के निमंत्रण कार्ड बांटे जा रहे हैं। बता दें कि तेजप्रताप यादव की शादी बिहार सरकार के पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के साथ हो रही है।
दो तरह के निमंत्रण कार्ड
शादी में मेहमानों को बुलाने के लिए निमंत्रण कार्ड बांटे जा रहे हैं। एक कार्ड सिंपल है जबकि दूसरा डिज़ाइनर वेडिंग कार्ड है। जो कार्ड सिंपल है उसे करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों को बांटे जा रहे हैं। जबकि डिज़ाइनर वेडिंग कार्ड अति विशिष्ट मेहमानों को निमंत्रण के तौर पर दिए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: लालू परिवार में कोई बेटी डॉक्टर तो कोई सांसद, दामाद भी इंजीनियर और पायलट
तेजप्रताप ने जीतन राम मांझी को दिया न्योता
शनिवार की रात तेज प्रताप यादव एक डिजाइनर शादी के कार्ड के साथ पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के घर पहुंचें। तेज प्रताप ने जीतन राम मांझी को अपनी शादी में शामिल होने का न्योता दिया।
कार्ड के साथ-साथ बादाम और मिश्री
बता दें कि यह डिजाइनर शादी का कार्ड नीले रंग का है, जो एक बॉक्स में बंद है। इस बॉक्स के अंदर निमंत्रण कार्ड के साथ-साथ बादाम और मिश्री का एक पैकेट भी है। शादी के कार्ड पर स्वागतकर्ता के रूप में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का नाम लिखा हुआ है, जबकि आकांक्षी के तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी का नाम है।
ये भी पढ़े-यह है लालू के ‘तेज’ की शादी का कार्ड, वेटनरी कॉलेज में होगी जयमाला तो शादी…
12 मई को तेज प्रताप की शादी
गौरतलब है कि 11 मई को मटकोर और हल्दी कलश का कार्यक्रम होना है। जबकि 12 मई को पटना के वेटरनरी कॉलेज के खेल मैदान जयमाला होगा। वहीं वैवाहिक कार्यक्रम चंद्रिका राय के सरकारी आवास पर होगा।
Comments