/FIFA: फुटबॉल का सिकंदर बना फ्रांस, पेरिस की सड़कों पर जश्न में डूबे क्रेजी फैन्स
FIFA: फुटबॉल का सिकंदर बना फ्रांस, पेरिस की सड़कों पर जश्न में डूबे क्रेजी फैन्स

FIFA: फुटबॉल का सिकंदर बना फ्रांस, पेरिस की सड़कों पर जश्न में डूबे क्रेजी फैन्स

FIFA: फुटबॉल का सिकंदर बना फ्रांस, पेरिस की सड़कों पर जश्न में डूबे क्रेजी फैन्स

दिल्ली। 20 साल बाद फ्रांस के लिए जश्न का दिन लौट आया. पेरिस की सड़कों पर होली और दीवाली मनाई जा रही है. कहीं पूल पार्टी का लुत्फ उठाया जा रहा है, तो कहीं आउटिंग का मजा लिया जा रहा है.

राष्ट्रपति से लेकर बच्चा तक सब को पता है कि आज हम जीत गए हैं. फीफा वर्ल्डकप अपने नाम किया है. छोटा सा देश क्रोएशिया को 4-2 से मात दी है.

2018 से पहले 1998 में फ्रांस पहली बार फुटबॉल चैंपियन बना था. फ्रांस की किस्मत भी उसके जीत के साथ थी. क्रोएशिया के लिए पहला गोल आत्मघाती साबित हुआ. मारियो मांडजुकिक अपने ही गोलपोस्ट में गेंद मार बैठे. इस गलती की वजह से फ्रांस ने 1-0 की बढ़त ले ली. यह गोल मैच के 18वें मिनट में हुआ.

10 मिनट बाद ही इवान पेरिसिक ने गोल कर क्रोएशिया को 1-1 से बराबरी पर ला दी. क्रोएशिया की किस्मत एक बार फिर दगा दे गई. 38वें मिनट में फ्रांस को पेनाल्टी दे बैठे. जिसे फ्रांस ने गोल में तब्दील कर दिया. अब बात 2-1 तक पहुंच गई.

दूसरे हाफ के 59वें मिनट में फ्रांस ने गोल कर दिया. अब फ्रांस 3-1 की बढ़त ले चुका था. इसके ठीक 6 मिनट बाद फ्रांस ने एक और गोल कर दिया. यहीं से फ्रांस वर्ल्ड चैपियन बन गया.

मुकाबला 4-1 तक पहुंच चुका था. हालांकि क्रोएशियाई टीम ने हिम्मत नहीं हारी और एक गोल किया. 4-2 तक बात पहुंची, मगर कोई फायदा नहीं हुआ. अब ट्रॉफी फ्रांसीसी टीम के हाथ में है, जश्न का दौर जारी है.