/बिहार के बौद्ध स्थलों में वियतनाम की रुचि, राजदूत मिले सीएम से

बिहार के बौद्ध स्थलों में वियतनाम की रुचि, राजदूत मिले सीएम से

बिहार के बौद्ध स्थलों में वियतनाम की रुचि, राजदूत मिले सीएम से

पटना: वियतनाम को बिहार के बौद्ध स्थलों (buddha circuit) में खासी रुचि है। ये बात तब पता चली जब बिहार दौरे पर पटना पहुंचे वियतनाम के राजदूत फाम सान चाउं ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस मुलाकात में न सिर्फ भारत-वियतनाम के संबंधों पर विस्तार से चर्चा की गई बल्कि बिहार के बौद्ध स्थलों (buddha circuit) को लेकर वियतनाम की जिज्ञासा भी साफ झलकी।

वियतनाम के राजदूत मिले सीएम से

वियतनाम के राजदूत फाम सान चाउं की रुचि को देखते हुए सीएम नीतीश ने उन्हें बिहार के विभिन्न बौद्ध स्थलों (buddha circuit) की जानकारी भी दी। इस दौरान उन्होंने बौद्ध स्थलों के महत्व को भी समझाया। मुख्यमंत्री ने राजगीर, बोधगया, तेलहाड़ा यूनिवर्सिटी और राजगीर के साइक्लोपियन वॉल के संबंध में भी जानकारी दी।

ये भी पढ़ें: CM पद संभालते ही बोले कमलनाथ- बिहारी यहां आकर ले लेते हैं हमारी नौकरियां

ये भी पढ़ें: सज्जन को सजा, कांग्रेस ने उठाया गुजरात दंगों का मामला

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजदूत को पहले गणराज्य वैशाली के बारे में भी बताया और उन्हें मुंगेर के योग संस्थान आने का आमंत्रण भी दिया। बाद में राजदूत फाम सान चाउं ने मुख्यमंत्री को अगले साल वियतनाम आने को कहा। भारत में वियतनाम के राजदूत ने सीएम को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।