सज्जन को सजा, कांग्रेस ने उठाया गुजरात दंगों का मामला

1
123
Sajjan Kumar

सज्जन को सजा, कांग्रेस ने उठाया गुजरात दंगों का मामला

नई दिल्ली: 1984 के सिख विरोधी दंगों के में पार्टी नेता सज्जन कुमार (Sajjan Kumar)को दोषी ठहराए जाने के बाद कांग्रेस ने कहा कि राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए. साथ ही पार्टी ने 2002 के गुजरात दंगों के मामले को उठाया और कथित तौर पर सांप्रदायिक हिंसा में शामिल भाजपा नेताओं के लिए सजा की मांग की.

इस सांप्रदायिक हिंसा में 1,000 से ज्यादा लोगों की जान गई थी. सज्जन कुमार (Sajjan Kumar)को दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के दिन कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने 2002 के गुजरात दंगों का मामला उठाया जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे.

ये भी पढ़ें- CM पद संभालते ही बोले कमलनाथ- बिहारी यहां आकर ले लेते हैं हमारी नौकरियां

कपिल सिब्बल ने कहा कि सज्जन कुमार (Sajjan Kumar)के पास कोई पद नहीं है, न ही पार्टी ने उन्हें कहीं से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया. जबकि भाजपा नेताओं को, जो दंगों में शामिल रहे हैं, सत्ता में पद दिया गया है. जो तत्कालीन समय में मुख्यमंत्री थे, वह आज देश के प्रधानमंत्री बन चुके हैं.

सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री रहे मोदी को विशेष जांच दल (एसआईटी) ने 2002 गुजरात दंगों से जुड़े मामले में क्लिन चिट दे दी. इस क्लिन चिट देने को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष चुनौती दी गई है. सुप्रीम कोर्ट ने मामले को जनवरी तक के लिए स्थगित किया है. मोदी की क्लिन चिट को जाकिया जाफरी ने चुनौती दी है. जाकिया जाफरी, दंगों के दौरान सबसे बदतर घटनाओं में से एक गुलबर्ग सोसाइटी नरसंहार में मारे गए कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद एहसान जाफरी की विधवा हैं.

राजनीतिक मुद्दा नहीं

सज्जन कुमार को दोषी करार देने पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि मामले का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए. सिंघवी ने कहा कि सज्जन कुमार को दोषी करार दिया जाना एक राजनीतिक मुद्दा नहीं है. यह मामला 20 साल से लंबे समय से चल रहा था और इसमें कई को दोषी करार दिया गया व रिहा किया गया है। इसे राजनीतिक संदंर्भ में नहीं देखा जाना चाहिए और लोगों को इससे राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.

सज्जन कुमार को उम्र कैद की सजा

दिल्ली उच्च न्यायालय ने हिंसा को ‘मानवता के खिलाफ अपराध करार’ देते हुए सज्जन कुमार को उम्र कैद की सजा सुनाई है. अदालत ने कहा कि हिंसा राजनेताओं द्वारा पुलिस के साथ मिलकर रची गई थी.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.