/हे भगवान! त्रेता के राम-रावण पर कलयुग में SC/ST के तहत दर्ज होगा केस!
Hanuman

हे भगवान! त्रेता के राम-रावण पर कलयुग में SC/ST के तहत दर्ज होगा केस!

लखनऊ. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब से भगवान हनुमान (Hanuman) को दलित और वंचित करार दिया है तब से माहौल गरम है. सोशल मीडिया पर कुछ लोग आलोचना कर रहे हैं, तो कुछ लोग मजाक भी बना रहे हैं.

Hanuman

हनुमान (Hanuman) दलित क्यों?

इधर, यूपी के बहराइच से बीजेपी सांसद साबित्री बाई ने भगवान राम को लेकर विवादित बयान दे दिया है. साबित्री बाई का कहना है कि भगवान राम मनुवादी थे, इसी कारण हनुमान इंसान नहीं बन सके. साबित्री का कहना है कि अगर भगवान राम चाहते तो हनुमान को इंसान बना सकते थे लेकिन उनके मनुवादी सोच के कारण ऐसा नहीं हो सका.

Hanuman

गौरतलब है कि यूपी सीएम के बयान के बाद सियासत तेज है. लोग सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना कर रहे हैं और मजाक भी उड़ा रहे हैं. आइये देखते हैं लोग सोशल मीडिया पर क्या प्रतिक्रिया दे रहे हैं.