लखनऊ. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब से भगवान हनुमान (Hanuman) को दलित और वंचित करार दिया है तब से माहौल गरम है. सोशल मीडिया पर कुछ लोग आलोचना कर रहे हैं, तो कुछ लोग मजाक भी बना रहे हैं.
हनुमान (Hanuman) दलित क्यों?
इधर, यूपी के बहराइच से बीजेपी सांसद साबित्री बाई ने भगवान राम को लेकर विवादित बयान दे दिया है. साबित्री बाई का कहना है कि भगवान राम मनुवादी थे, इसी कारण हनुमान इंसान नहीं बन सके. साबित्री का कहना है कि अगर भगवान राम चाहते तो हनुमान को इंसान बना सकते थे लेकिन उनके मनुवादी सोच के कारण ऐसा नहीं हो सका.
गौरतलब है कि यूपी सीएम के बयान के बाद सियासत तेज है. लोग सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना कर रहे हैं और मजाक भी उड़ा रहे हैं. आइये देखते हैं लोग सोशल मीडिया पर क्या प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
योगी आदित्यनाथ के हिसाब से तो ‘दलित’ हनुमान जी की पूँछ में आग लगाने के लिए रावण पर SC/ST Act के तहत मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
जब उस युग के रामजन्मभूमि का केस चल सकता है, तो भला ये क्यों नहीं??
— Punya Prasun Bajpai (@SirPPBajpai) November 28, 2018
ये भी पढ़ें: ‘केवल ब्राह्मण को पता धर्म की बात, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अयोध्या में कांग्रेस बनवाएगी मंदिर’
ये भी पढ़ें: चुनावी दौरे में तेलंगाना पहुंची सोनिया का ‘तिलक अवतार’, खूब जुटी भीड़
हनुमान दलित थे , यानि अछूत थे , अब समझ आया कि उन्होंने संजीवनी बूटी को हाथ इसीलिए नहीं लगाया…☺
सीधे पहाड़ उठा लाए , कि हाथ लगाने पर बूटी अपवित्र न हो जाए कहीं। ?— Kajal Chauhan (@KajalChauhan_) November 28, 2018