और आखिरकार आ गए ‘राज़ी’ के पोस्टर्स आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म ‘राज़ी’ के तीन पोस्टर रिलीज किए गए. आलिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. फिल्म का ट्रेलर 10 अप्रैल को रिलीज होने हैं.
आ गए ‘राज़ी’ के पोस्टर्स
पहले पोस्टर में वो एक बेटी की तरह दिख रही हैं. पहले पोस्टर को शेयर करते हुए आलिया ने ट्विटर पर लिखा ‘एक बेटी.’
दूसरे पोस्टर में आलिया पत्नी की तरह दिख रही हैं.
फिल्म को लेखक हरसिंदर सिक्का की नॉवेल ‘कॉलिंग सहमत’ पर आधारित बताया जा रहा है.
जबकि तीसरे पोस्ट में वो एक जासूस के किरदार दिख रही हैं. 11 मई को रिलीज होने वाली
‘राज़ी’ में आलिया एक ऐसी कश्मीरी लड़की का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी
जिसे 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध के समय जासूसी करने के लिए बॉर्डर पार पाकिस्तान भेजा दिया जाता है.
[…] […]