आलिया से पहले इन हसीनाओं से भी रहे रणबीर कपूर के ‘चक्कर’ के चर्चे, सोनम के साथ भी जुड़ा था नाम

1
270

actor ranbeer kapoor ex girlfriends and now tag before alia bhatt newsfry

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर एक बार फिर से अपने अफेयर को लेकर चर्चा में हैं। इस बार उनका नाम अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ सुर्खियों में है। खबरों पर यकीन करें तो रणबीर और आलिया के बीच इन दिनों ‘कुछ’ चल रहा है।

दोनों ही सितारे इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग में बिजी हैं।

कहा जा रहा है कि शूटिंग से वक्त मिलते ही दोनों अपना खाली वक्त सात में बिताते हैं।

लेकिन यह कोई पहला मौका नहीं है जब रॉकस्टार रणबीर का नाम किसी हीरोइन के साथ जुड़ा है।

इससे पहले भी कइयों के साथ उनका नाम जुड़ चुका है।

लेकिन चर्चा है कि रणबीर फिलहाल आलिया के साथ ही चक्कर चला रहे हैं।

आइए आपको हम बताते हैं कि किन-किन अभिनेत्रियों के साथ रणबीर कपूर के नाम जुड़ें।

माहिरा खान

actor ranbeer kapoor ex girlfriends and now tag before alia bhatt newsfry
रणबीर कपूर का नाम पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान से भी जुड़ा था।

इस बात को तब हवा मिली जब बॉलीवुड फिल्म रईस में नजर आ चुकी

माहिरा और रणबीर की यूएस में ली गई तस्वीर सामने आई थी।

लेकिन दोनों का यह सीक्रेट अफेयर लंबा नहीं चला।

कटरीना कैफ

actor ranbeer kapoor ex girlfriends and now tag before alia bhatt newsfry
बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ के साथ रणबीर कपूर का अफेयर लंबा चला।

दोनों छह साल तक एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे।

कटरीना और रणबीर के रिश्ते की शुरुआत अजब प्रेम की गजब कहानी की शूटिंग के दौरान हुई थी।

ब्रेकअप के बावजूद दोनों अच्छे दोस्त बताए जाते हैं।

दीपिका पादुकोण

actor ranbeer kapoor ex girlfriends and now tag before alia bhatt newsfry
दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर मूवी बचना ए हसीनों की शूटिंग के दौरान करीब आए थे।

कहा जाता है कि दोनों रिश्ते में दरार की वजह रणबीर का कटरीना के करीब आना था।

वहीं, ब्रेकअप के बाद दीपिका रणबीर सिंह के करीब आईं।

सोनम कपूर

actor ranbeer kapoor ex girlfriends and now tag before alia bhatt newsfry
वहीं, बॉलीवुड में सोनम कपूर और रणबीर कपूर दोनों ने एक साथ फिल्म सावंरिया से डेब्यू किया था।

कहा गया कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं पर यह संबंध लंबी नहीं चली।

अमिषा पटेल

actor ranbeer kapoor ex girlfriends and now tag before alia bhatt newsfry
इसके साथ ही बॉलीवुड अभिनेत्री अमिषा पटेल के साथ भी रणबीर के नाम जुड़े।

अमिषा कपूर फैमिली की पार्टी में भी दिखती थीं। लेकिन बाद में क्या हुआ किसी को पता नहीं चला।

अवतिंका मलिक

actor ranbeer kapoor ex girlfriends and now tag before alia bhatt newsfry
वहीं, कहा जाता है कि रणबीर का पहला प्यार अवतिंका मलिक थी।

रणबीर उनसे मिलने के लिए मोहब्बत के सेट पर भी गए थे, जब वे चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम कर रही थीं।

अब अवंतिका की शादी इमरान खान के साथ हो गई है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.