/कोरोना के बाद अब कहां-कहां है Bird Flu का कहर?
Bird Flu

कोरोना के बाद अब कहां-कहां है Bird Flu का कहर?

देश में कोरोना के साथ अब बर्ड फ्लू (Bird Flu) ने भी खतरे की घंटी बजा दी है…बर्ड फ्लू के कई मामले सामने आने के बाद अब आधा दर्जन से अधिक राज्य अलर्ट पर हैं….और केंद्र सरकार ने एक कंट्रोल रूम भी बनाया है, ताकि सभी राज्य के संपर्क में रहा जा सके…

कोरोना के खतरे के बीच देश में बर्ड फ्लू ने अपने पांव पसारने शुरु कर दिए हैं… कई राज्यों में बर्ड फ्लू से पक्षियों की मौत के बाद राज्य अलर्ट पर हैं… और हर जगह एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं…आइए जान लेते हैं किन किन राज्यों में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है…

राजस्थान में Bird Flu

राजस्थान के झालावाड़ में 27 दिसंबर को कौवा की मौत ने बर्ड फ्लू (Bird Flu) के खतरे की घंटी बजा दी… झालावाड़ के बाद बारां और कोटा में भी बर्ड फ्लू से पक्षियों की मौत के बाद प्रशासन हरकत में आ गया…और संवेदनशील जगहों पर एहतियात बरतने के आदेश दे दिए गए…

बर्ड फ्लू की चपेट में एमपी

मध्य प्रदेश के भी कई जिलों में बर्ड फ्लू (Bird Flu) से कोवों और दूसरे पक्षियों की मौत के बाद पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है… यहां राज्य सरकार ने आधिकारियों से पोल्ट्री फॉर्म पर बारीकी से निगरानी करने को कहा है… मंदसौर में तो 15 दिनों तक चिकन और अंडे बेचने वाली दुकानों को ही बंद कर दिया गया है…

केरल में बर्ड फ्लू का कहर

केरल के अलप्पुझा और कोट्टायम में बर्ड फ्लू (Bird Flu) का पता चलने के बाद मुर्गियों को मारने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है….इलाके में और संक्रमण न फैले, इसके लिए 30,000 से ज्यादा पक्षियों को मारने का फैसला किया गया है…. जहां-जहां संक्रमण का पता चला है, उन क्षेत्रों में प्रशासन ने पोल्ट्री मांस और अंडों की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया है..

हिमाचल प्रदेश में बर्ड फ्लू की पुष्टि

हिमाचल प्रदेश में भी बर्ड फ्लू की वजह से 1900 प्रवासी पक्षियों की मौत अब तक हो चुकी है…ज्यादातर पक्षियों की मौत हिमाचल प्रदेश के मशहूर पोंग डैम अभयारण्य के पास हुई है…जिसके बाद अभयारण्य के एक किलोमीटर के भीतर पोल्ट्री प्रोडक्ट्स की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है.

Read More: Lung Cancer के मरीजों के लिए कोरोना महामारी कैसे बन गया नया खतरा?

Read More: रूस वाली कोरोना वैक्सीन आपको कैसे मिलेगी? जानिए हर सवाल का जवाब

इनके अलावा गुजरात में भी पक्षियों की मौत हुई है… और गुजरात सरकार ने बर्ड फ्लू (Bird Flu) की पुष्टि के लिए सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं…साथ ही पंजाब, उत्तर प्रदेश, झारखंड तमिलनाडू, कर्नाटक भी बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए अलर्ट पर हैं…और पूरी एहतियाहत बरत रहे हैं.