/‘जुमला’ पर जंजाल! बीजेपी के मंत्री प्रमोद कुमार बोले, नीतीश को बुलाने हम नहीं गए थे

‘जुमला’ पर जंजाल! बीजेपी के मंत्री प्रमोद कुमार बोले, नीतीश को बुलाने हम नहीं गए थे

पटना. बिहार के मंत्री प्रमोद कुमार द्वारा जेडीयू के फिर से एनडीए में शामिल होने पर कटाक्ष किए जाने के बाद जेडीयू ने बीजेपी को नसीहत दी है. मोतिहारी में केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने भाजपा को ‘भारतीय जुमला पार्टी’ कहा, शुक्रवार को पत्रकारों द्वारा इस वाकये का जिक्र किए जाने पर बिहार के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पूर्व में बीजेपी की व्याख्या इसी तरह करते थे। आज कहां हैं?”

उन्होंने कहा कि आज नीतीश कुमार महागठबंधन से अलग नहीं होते तो उन्हें भी लालू प्रसाद से मिलने के लिए जेल जाना पड़ता. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार खुद एनडीए में वापस आए हैं.

ये भी पढ़ें- #ExitPolls : पांच राज्यों में कांग्रेस ‘IN’ बीजेपी ‘OUT’

इस बयान के बाद जेडीयू ने भाजपा को नसीहत दी है। जेडीयू के विधान पार्षद दिलीप चौधरी ने कहा कि प्रमोद कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिपरिषद के मंत्री हैं, उन्हें कुछ भी बोलने के पहले सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सर्वमान्य नेता हैं, ऐसे बयानों से किसी को कोई लाभ नहीं होने वाला.

ये भी पढ़ें- महागठबंधन में कुशवाहा पर किचकिच, कांग्रेस ने RLSP को बताया ‘औकात’

उल्लेखनीय है कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार का पुराना मामला दर्ज होने के बाद नीतीश महागठबंधन से अलग होकर फिर एनडीए में चले गए और बीजेपी की मदद से सरकार चला रहे हैं.