सोनम दी वेडिंग: संगीत से लेकर चूड़ा सेरेमनी तक में मचा धमाल, लगा सितारों का मेला

2
462

bollywood actress sonam kapoor wedding function today

मुंबई। अनिल कपूर की बिटिया सोनम कपूर की आज शादी है. पूरा कपूर खानदान इसे एंजॉय करने में जुटा है. पिछले एक सप्ताह से कई तरह के रस्मों-रिवाज को निभाया जा रहा है. मेहंदी, संगीत से लेकर चूड़ा सेरेमनी हुई. मगर वो घड़ी आ ही गयी जो हर बेटी के पिता के जीवन में आता है.

सोनम कपूर अपने दोस्त दिल्ली के आनंद आहूजा के साथ सात फेरे लेंगी.

कपूर खानदान में हो रही शादी पिछले एक सप्ताह से सुर्खियों में है.

कई सेलेब्स इस सेरेमनी में शामिल हुए.

इस सेरेमनी के वीडियो और फोटोग्राफ्स सितारों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किए हैं.

वेडिंग ड्रेस में फब रहीं सोनम

इस वीडियो में सोनम कपूर खूबसूरत ड्रेस में दिख रही हैं.

सोनम के पास स्वरा भास्कर भी हैं.

सोनम-आनंद का वेडिंग डांस

सोनम और उनके होनेवाले पति आनंद को इस वीडियो में डांस करते देखा जा सकता है.

सोनमकीशादी के नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया गया है.


सोनम-आनंद की शादी के संगीत कार्यक्रम का ये वीडियो है.

खुश दिखीं सोनम

इस वीडियो में सोनम को डांस करते देखा जा सकता है.

इसमें वो काफी खुश दिख रही हैं, और शादी के मोमेंट्स को काफी एंजॉय कर रही हैं.

शादी के कार्यक्रमों की शुरुआत से ही सोनम काफी खुश नजर आईं.

इस वीडियों में ये देखा जा सकता है. साथ ही वो जाह्नवी कपूर को लेकर मजाक कर रही हैं.

सोनम के बाद अब बात दूल्हे राजा आनंद आहूजा की. वो भी काफी खुश दिख रहे हैं.

सोनम की शादी के कार्यक्रम में खासतौर पर बोनी कपूर की बेटियां

जाह्नवी और खुशी कपूर मौजूद रहीं. दोनों के ट्रेडिशनल गेटअप काफी फब रहे थे.

कई सेलेब्स दिखे शादी में

सोनम के शादी के कार्यक्रम में अभिनेत्री रेखा भी मौजूद थीं.

इस फोटो में रेखा के साथ फराह खान के तीनों बच्चे दिख रहे हैं.

सोनम कपूर की चूड़ा सेरेमनी में बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ भी पहुंचीं.

Perfect Picture ❤✌

A post shared by Sonam Weds Anand (@sonamkishaadi) on

लड़कों का गैंग भी पीछे नहीं रहा. ये सभी फैमिली मेंबर और बॉलीवुड सितारे ट्रेडिशनल लुक में दिखे.

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.