‘काला’ में ‘दादा’ की सिटी मार रजनी स्टाइल एंट्री, हुमा कुरैशी को पहचान नहीं पाएंगे

2
170

'काला' में 'दादा' की सिटी मार रजनी स्टाइल एंट्री, हुमा कुरैशी को पहचान नहीं पाएंगे

मुंबई। रजनीकांत की मच अवेटेड फिल्म ‘काला’ का नया ट्रेलर रिलीज हो गया. इस ट्रेलर को तमिल और हिन्दी में एक साथ रिलीज किया गया. फिल्म में नाना पाटेकर पॉलिटिशयन का रोल परफॉर्म कर रहे हैं. फिल्म ‘काला’ में उनका रोल निगेटिव है.

‘काला’ की कहानी एक गैंगस्टर बेस्ड

फिल्म में रजनीकांत का नाम ‘काला’ है और वो जमीन के लिए लड़ते दिखाई देंगे. फिल्म ‘काला’ की कहानी एक गैंगस्टर बेस्ड है और इसमें पॉलिटिकल इनपुट है.

फिल्म में असमानता की मुद्दे को उठाया गया है. रजनीकांत गैंगस्टर की भूमिका में अन्याय के खिलाफ लड़ते नजर आएंगे. फिल्म के ऑडियो लॉन्च पर रजनीकांत ने कहा था कि ‘काला’ पॉलिटिकल फिल्म नहीं, बल्कि ये कमर्शियल फिल्म है, जिसमें पॉलिटिक्स भी दिखाया गया है.

इस फिल्म में हुमा कुरैशी भी हैं जो रजनीकांत की एक्स गर्लफ्रेंड का रोल निभा रही हैं. फिल्म में हुमा कुरैशी 45 साल की एक महिला जरीन के किरदार में हैं. इसके अलावा पर्दे पर ईश्वरी राव ने रजनीकांत की पत्नी का रोल परफॉर्म किया है.

ट्रेलर में रजनी का धमाकेदार अंदाज


रजनीकांत जब भी पर्दे आते उनके फैंस इसका बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस फिल्म में भी रजनी स्टाइल देखने को मिलेगा, जिसके लिए रजनीकांत फेमस हैं. फिल्म 7 जून को रिलीज हो रही है.

इसे धनुष की वुंडरबार फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में संतोष नारायणन ने संगीत दिया है. फिल्म ‘काला’ के लिए ट्विटर ने एक खास इमोजी भी लॉन्च किया है. ये इमोजी 10 जून तक एक्टिव रहेगा.

‘जुरासिक वर्ल्ड’ से ‘काला’ की टक्कर

रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ की टक्कर मेगा बजट हॉलीवुड फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड- फॉलेन किंगडम’ से होगी. 8 जून को रिलीज होनेवाली फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड’ अब 7 जून को रिलीज होगी.

7 तारीख को रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ भी रिलीज हो रही है. रजनीकांत की फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपए है तो ‘जुरासिक वर्ल्ड’ का बजट तकरीबन 1 हजार 557 करोड़ रुपए हैं.

रजनीकांत की ‘काला’ को कई भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है. वहीं जुरासिक वर्ल्ड को भी भारत में हिन्दी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू में रिलीज किया जा रहा है.

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.