/2 साल बाद आई हैपी फिर भाग जाएगी, कहां मिलेगी पता नहीं
'हैपी फिर भाग जाएगी'

2 साल बाद आई हैपी फिर भाग जाएगी, कहां मिलेगी पता नहीं

'हैपी फिर भाग जाएगी'

दिल्ली। एक बार फिर से हैपी भागने को तैयार है. आज से 2 साल पहले भागी थी हैपी. खोजबीन कर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से लाया गया था. अब वो एक बार फिर भागने को तैयार है. इस पता नहीं चीन में मिलेगी या पाकिस्तान में. वो जापान भी भाग सकती है.

भागने वाले को आज तक कोई कहां कोई रोक पाया है. मगर इस भागने और खोजने के बीच आपको मजा जरुर आएगा. क्योंकि इस बार 2-2 हैपी ने जमकर कन्फ्यूजिंग धमाल मचाया है.

‘हैपी फिर भाग जाएगी’

2 साल पहले आई फिल्म हैपी भाग जाएगी को लोगों ने काफी पसंद किया था. एक्ट्रेस डायना पेंटी को पहचान मिली. फिल्म ने उम्मीद से बढ़कर बिजनेस किया था. अब इसका सीक्वल ‘हैपी फिर भाग जाएगी’ 24 अगस्त को रिलीज को तैयार है. ट्रेलर को देख कर लग रहा है कि दर्शकों को खूब मजा आनेवाला है. फिल्म में फनी ट्विस्ट का जमकर इस्तेमाल किया गया है. ट्रेलर के शुरू होते ही सोनाक्षी सिन्हा के किडनैप होने के बाद चीन में उनसे पूछताछ की जा रही है. दरअसल उसे डायना पेंटी यानी हैपी समझकर उसे भारत से उठाकर लाया गया है. इस बार फिल्म में जिम्मी शेरगिल के एक से बढ़कर एक फनी डॉयलॉग्स हैं.

सोनाक्षी ने की डायना की तारीफ

पीयूष मिश्रा भी शानदार अपीयरेंस में दिख रहे हैं. ट्रेलर में अपारशक्ति खुराना, जस्सी गिल, डायना पेंटी और अली फैजल भी दिख रहे हैं. फिल्म में पहले पार्ट में जहां लीड रोल एक्ट्रेस डायना पेंटी ने निभाया था वहीं इस बार सोनाक्षी सिन्हा हैपी बनी नजर आई हैं. ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान डायना पेंटी ने कहा कि मेरे लिए इससे बड़ी खुशी की कोई बात नहीं हो सकती है कि सीक्वल में सोनाक्षी सिन्हा हैपी बनी हैं. दूसरी ओर सोनाक्षी ने भी डायना की तारीफ कीं.