दिल्ली। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानीवाली चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल के फाइनल में जा चुकी है. चेन्नई ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद सनराइजर्स को हरा दिया.
छोटे स्कोर वाले रोमांचक मुकाबले में बाजी चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथ लगी. आईपीएल सीजन 11 के सीधे फाइनल में पहुंच गई. 5 गेंद शेष रहते ही चेन्नई ने 8 विकेट पर 140 रन बनाकर सनराइजर्स हैदराबाद को 2 विकेट से हरा दिया.
फाफ डुप्लेसिस ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 42 गेंदों पर 67 रन बनाया और आखिर तक आउट नहीं हुए. सबसे इंट्रेस्टिंग आखिरी ओवर रहा, 6 गेंद पर 6 रन बनाने थे.
मगर आखिरी ओवर के पहले गेंद पर डुप्लेसिस ने छक्का जड़ कर मैच अपने नाम कर लिया. उन्होंने अपनी पारी में 4 छक्के और 5 चौके लगाए. मैन ऑफ द मैच भी डुप्लेसिस ही चुने गए.
The @ChennaiIPL have beaten #SRH by 2 wickets and are through to the #IPLFinal for the 7th time. On Sunday, they will be gunning for their third title. #VIVOIPL #SRHvCSK pic.twitter.com/2qJTXM94vD
— IndianPremierLeague (@IPL) May 22, 2018
अब हैदराबाद के लिए क्या बचा है…
फाइनल की रेस बाहर हुई हैदराबाद की टीम के लिए एक मौका बचा है. उसे अब 25 मई को क्वालिफायर-2 में खेलना पड़ेगा.
जहां उसका मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 23 मई (आज) को खेले जानेवाले एलिमिनेटर की विजेता टीम से होगा.
इसके बाद क्वालिफायर-2 जीतनेवाली टीम फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से 27 मई को मुंबई में फाइनल खेलेगी.
चेन्नई को मिला था 140 रन का लक्ष्य
चेन्नई सुपर किंग्स को क्वालिफायर-1 जीतने के लिए 140 रनों का लक्ष्य मिला था.
सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 139 रन बना पाई.
चेन्नई ने इस मुकाबले में पहली ही गेंद से ऐसा दबाव बनाया कि सनराइजर्स उससे उबर नहीं पाए.
अंतिम ओवर में ब्रेथवेट ने 29 गेंदों पर चार छक्के और 1 चौके से नाबाद 43 रन बनाकर किसी तरह सम्म्मानित स्कोर तक पहुंचाया.
7वीं बार फाइनल में चेन्नई की टीम
मगर आखिरी बाजी महेंद्र सिंह धोनी के हाथ लगी. भले ही अपने बैट और बॉल से माही बहुत कुछ नहीं कर पाए।
मगर अपनी लीडरशिप से उन्होंने चेन्नई को एक बार फिर आईपीएल के फाइनल में पहुंचा दिया.
इस तरह कुल 7वीं बार चेन्नई ने आईपीएल के फाइनल में जगह बनाने में कामयाबी पाई है.
अब माही की टीम एंड कंपनी फाइनल की तैयारी में जुट गई है जो मुंबई में 27 मई को खेला जाएगा.
Comments