दिल्ली। आईपीएल अपने रंग में रम चुका है। कौन खिलाड़ी कब किसका ‘बाप’ हो जाए कहना मुश्किल है. कब कौन किसके बॉल की धुनाई कर दे कुछ कह नहीं सकते. कब कौन सा बॉलर हीरो बन जाए अंदाजा नहीं लगा सकता है.
दिल्ली डेयरडेविल्स के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने हैदराबाद के खिलाफ फिरोजशाह कोटला मैदान में शानदार शतक जड़ा।
पंत ने हैदराबाद के खिलाफ 63 गेंदों में नाबाद 128 रनों की पारी खेली।
इस दौरान गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के बॉल पर मार छक्का के पंत ने भूसा बना दिया।
जिस हैदराबाद की टीम के गेंदबाजों की नाक में दम कर रखा था।
पंत ने उन्हीं गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी।
भुवनेश्वर की ‘बुखार’ छोड़ा दी
पंत के निशाने पर रहे भुवनेश्वर कुमार, जिनकी गेंदों पर उन्होंने छह छक्के और चार चौके लगाए।
भुवनेश्वर कुमार की 11 गेंदों पर पंत ने 42 रन बटोरे। भुवी के आखिरी ओवर में पंत ने 26 रन बटोरे।
जिसमें तीन छक्के और दो चौके शामिल थे। इस ओवर में एक समय ऐसा आया जब भुवी गेंद फेंकते-फेंकते रुक गए।
क्योंकि पंत लगातार अजीबोगरीब स्कूप शॉट्स खेल रहे थे जिसने भुवी की लाइन लेंथ बिगाड़ दी।
वहीं, भुवनेश्वर कुमार के बाद ऋषभ पंत के निशाने पर राशिद खान रहे।
लेग स्पिनर राशिद खान की 13 गेंदों पर पंत ने 27 रन ठोके। पंत ने उनकी गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया।
वहीं, पंत ने बाएं हाथ के स्पिनर शाकिब अल हसन की 12 गेंदों पर 17 बनाए।
IPL 2018 में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी
गौरतलब है कि इस पारी के साथ ही ऋषभ पंत आईपीएल 2018 में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
आईपीएल सीजन 11 में सबसे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज क्रिस गेल ने शतक लगाया था।
उसके बाद दूसरा शतक चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज शेन वॉटसन से जड़ा था।
हैदराबाद के खिलाफ तूफानी शतक जमाने वाले पंत के आईपीएल 2018 में सबसे ज्यादा रन हो गए हैं।
वो आईपीएल 2018 में सबसे पहले 500 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
उनके सिर पर ऑरेंज कैप भी सज चुकी है।
Comments