… तो धर्म परिवर्तन कर लेंगे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी

0
90
manjhi

… तो धर्म परिवर्तन कर लेंगे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी

पटना. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और ‘हम’ प्रमुख जीतन राम मांझी ने देश और राज्य में दलितों पर हो रहे हमले पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि अगर यह नहीं रुका तो वे लोग बौद्ध धर्म अपना लेंगे.

पटना में भीमराव अंबेडकर के पुण्यतिथि के मौके पर बाबा साहेब को नमन किया और पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि देश में दलितों पर दमन और उत्पीड़न बढ़ा है जो चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए.

ये भी पढ़ें- महागठबंधन में कुशवाहा पर किचकिच, कांग्रेस ने RLSP को बताया ‘औकात’

ब्राह्मणवाद के कारण पीछे रह गए

मांझी ने कहा कि हमलोगों को ब्राह्मणवाद के कारण पीछे रखा गया और एक खास रणनीति के तहत हमें अलग-थलग किया गया. अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले मांझी ने कहा कि धर्मपरिवर्तन को लेकर वे अपने समर्थकों से बातचीत करेंगे और इस पर फैसला लेंगे.

ये भी पढ़ें- कशमकश में कुशवाहा! बिहार बीजेपी को बताया नीतीश की ‘B’ टीम

बौद्ध धर्म अपनाएंगे मांझी!

उन्होंने कहा कि उन्हें बौद्ध धर्म अपनाने में कोई हर्ज नहीं दिखता. मांझी ने एकबार फिर निजी क्षेत्र में आरक्षण की मांग दोहराते हुए इसके लिए जल्द ही पार्टी द्वारा आंदोलन करने की बात कही.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.