/रांची क्यों नहीं जाना चाहते लालू प्रसाद?, आखिर ऐसी क्या बात है?
रांची क्यों नहीं जाना चाहते?

रांची क्यों नहीं जाना चाहते लालू प्रसाद?, आखिर ऐसी क्या बात है?

पटना। आखिर लालू प्रसाद रांची क्यों नहीं जाना चाहते?. कभी आपने इसके बारे में सोचा है?. नहीं न?. हर किसी को हर शहर की आबो-हवा पसंद नहीं आती. खासतौर से जहां का एक्सपीरियंस ठीक नहीं होता.

ये भी पढ़ें: तेजप्रताप की शादी के दो-दो कार्ड, VIP मेहमानों के लिए है स्पेशल वेडिंग कार्ड

रांची क्यों नहीं जाना चाहते?

वहां का तो नाम सुनना भी नागवार गुजरता है. कुछ ऐसी ही बात लालू प्रसाद के साथ भी है. रांची ने उनको इतना ‘दर्द’ दिया है कि दिल्ली से रांची जाने के नाम पर उनकी रूह कांप जाती है.

‘चारा’ नहीं होता तो ये सब नहीं होता

950 करोड़ के चारा घोटाला कई मोड से होते हुए आज भी जब ना तब सुर्खियों में आ ही जाता है. चारा घोटाले के कारण ही लालू प्रसाद के घर सीबीआई के छापे पड़े. लालू प्रसाद की सीएम की कुर्सी गई.

लालू प्रसाद चारा घोटाले की वजह से ही जेल गए. रांची कोर्ट से लालू प्रसाद चारा घोटाले में सजायाफ्ता है. 11 साल तक चुनाव लड़ने पर रोक लग गई. सजा मिलने के बाद संसद की सदस्यता गंवाने वाले लालू प्रसाद यादव भारतीय इतिहास में लोक सभा के पहले सांसद हैं.

ये भी पढ़ें: यह है लालू के ‘तेज’ की शादी का कार्ड, वेटनरी कॉलेज में होगी जयमाला तो शादी…

20 साल से ज्यादा वक्त से कोर्ट और जेल की चक्कर में पिस रहे हैं. राबड़ी देवी तक इसी वजह से लेपेटे में आ गईं. पूरे परिवार को बदनामी मिली सो अलग. ऐसे में लालू प्रसाद को रांची कैसे रास आ सकता है?.

चारा घोटाले में कब क्या हुआ…?

* 1994 में फर्जी बिलों के जरिए संयुक्त बिहार के कई जिलों के ट्रेजरी से फर्जी निकासी की गई.

* पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर विपक्ष ने पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की.

* पटना हाईकोर्ट ने 11 मार्च 1996 को जांच सीबीआई को ट्रांसफर करने का आदेश दिए.

* राज्यपाल ने 17 जून 1997 को लालू प्रसाद पर मुकदमा चलाने की अनुमति दी.

* सीबीआई ने 21 जून 1997 को लालू प्रसाद के घर पर छापेमारी की.

* सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने जुलाई 1997 में लालू प्रसाद के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किए.

* लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया और 27 जुलाई 1997 को पत्नी राबड़ी को सीएम बनवा दिया.

* 30 जुलाई 1997 को लालू प्रसाद यादव ने सीबीआई कोर्ट में सरेंडर कर दिया.

* 17 साल बाद 30 सितंबर 2013 को चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद दोषी करार दिए गए.

* तब से अब तक चारा घोटाले के सभी मामलों में लालू प्रसाद सजायाफ्ता हैं.

‘यात्रा करने के लिए लालू प्रसाद बिल्कुल फिट’

मगर होनी को कौन टाल सकता है, ठीक एक महीने बाद लालू प्रसाद को दिल्ली एम्स से रांची रिम्स भेजा गया. पिछले महीने 29 मार्च को लालू प्रसाद को रांची रिम्स से दिल्ली एम्स इलाज के लिए लाया गया था.

ये भी पढ़ें: लालू परिवार: कोई बेटी डॉक्टर तो कोई सांसद, दामाद भी इंजीनियर और पायलट

दिल्ली एम्स के मुताबिक लालू प्रसाद ठीक हो चुके हैं और यात्रा करने के लिए बिल्कुल फिट हैं.

लालू प्रसाद की चिट्ठी वाली दलील

हालांकि लालू प्रसाद ने एम्स से डिस्चार्ज किए जाने पर आपत्ति जताई. एम्स डायरेक्टर को एक चिट्ठी भी लिखा.

* अभी मेरी तबीयत ठीक नहीं हुई है. मैं किडनी इंफेक्शन, हृदय रोग, शुगर समेत कई बीमारियों से ग्रसित हूं. अगर मुझे एम्स से रांची भेजा जाता है और मेरे जीवन पर इसका कोई खतरा उत्पन्न होता है तो इसकी पूरी जवाबदेही आपकी होगी.

* रांची जेल और मेडिकल कॉलेज में किडनी के इलाज की सही व्यवस्था नहीं है. हर नागरिक का अधिकार है कि उसका सही इलाज उसकी संतुष्टि के हिसाब से हो.

* न जाने किस राजनीतिक दबाव में मुझे यहां (दिल्ली एम्स) से हटाया जा रहा है. मैं कस्टडी में बंद हूं. दिल्ली से रांची जाने में ट्रेन से 16 घंटे लगते हैं.

* डॉक्टरों को किसी व्यक्ति या राजनीतिक दल के दबाव में आकर कोई निर्णय नहीं लेना चाहिए. जब तक मैं पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो जाता, तब तक मुझे यहीं रखकर मेरा इलाज करवाया जाए.

तेजस्वी ने जताई नाराजगी

ये भी पढ़ें: लालू के छोटे ‘लाल’ तेजस्वी का दुश्मन नंबर 1 कौन हैं?, क्या आपको मालूम है…?

लालू को छुट्टी दिए जाने को लेकर उनके बेटे तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया कि RJD प्रमुख लालूजी ने एम्स के डायरेक्टर को ये लिखा है कि उन्हें अस्पताल से छुट्टी न दी जाए. वो रांची अस्पताल शिफ्ट नहीं होना चाहते हैं. क्योंकि वहां बेहतर सुविधाएं नहीं हैं. एम्स प्रशासन पर लालू को वापस भेजने को लेकर कौन दबाव बना रहा है?.

राहुल ने की लालू से मुलाकात

वहीं दिल्ली एम्स में मिलनेवालों की लिस्ट में राहुल गांधी नाम भी शुमार हो गया. राहुल गांधी ने सुबह-सुबह लालू प्रसाद से मुलाकात की. एम्स में लालू प्रसाद की ये पहली तस्वीर थी जिसमें वो फुल ड्रेस अप में दिखे.