/करोड़पति से हो रही ऐश्वर्या की शादी, 30 लाख की BMW और 15 लाख की मोटरसाइकिल से चलते हैं तेजप्रताप
नर्वस दिखे लालू के 'तेज'

करोड़पति से हो रही ऐश्वर्या की शादी, 30 लाख की BMW और 15 लाख की मोटरसाइकिल से चलते हैं तेजप्रताप

lalu prasad tejpratap tejsvi rabri devi aishwarya rai bmw patna newsfry

पटना। लालू-राबड़ी परिवार में शादी की रौनक बढ़ गई. रांची से तीन दिनों की पेरोल पर लालू प्रसाद पटना पहुंच गए. 12 मई को तेजप्रताप की ऐश्वर्या से शादी है. सवाल है कि चंद्रिका राय के दामाद तेज प्रताप कितना कमाते हैं? उनकी फाइनेंसियल स्टेटस क्या है? जिससे शादी हो रही है उसकी फैमिली बैकग्राउंड कैसी है. वो कितने भाई-बहन है?

ये भी पढ़ें: लालू परिवार: कोई बेटी डॉक्टर तो कोई सांसद, दामाद भी इंजीनियर और पायलट

तेजप्रताप का बैंक-बैलेंस जानिए

  • तेजप्रताप की 7 बहनें और 2 भाई है.
  • सभी बहनों की शादी हो चुकी है.
  • सबसे छोटे भाई तेजस्वी यादव की शादी नहीं हुई है.
  • अब बात तेजप्रताप की बैंक बैलेंस की.
  • तेजप्रताप विधायक हैं. राज्य सरकार में मंत्री रह चुके हैं.
  • ऐसे में प्रोपर्टी बताना मैंडेटरी हो जाता है.
  • चुनावी हलफनामे के मुताबिक तेजप्रताप बिजनेसमैन और सोशल वर्कर हैं.
  • एक साल में उनको साढ़े चार लाख की कमाई हुई थी.

ये भी पढ़ें: यह है लालू के ‘तेज’ की शादी का कार्ड, वेटनरी कॉलेज में होगी जयमाला तो शादी…

BMW में घूमेंगी ऐश्वर्या राय

  • चंद्रिका राय के दामाद तेजप्रताप 2 करोड़ की प्रोपर्टी रखते हैं.
  • उनके पास साढ़े 15 लाख रुपए की मोटरसाइकिल है.
  • 30 लाख रुपये की बीएमडब्ल्यू की सवारी करते हैं.
  • 2 लाख 60 हजार रुपए की ज्वैलरी और 85 हजार रुपए के लैपटॉप भी रखे हैं.
  • हलफनामे के मुताबिक तेज प्रताप के पास साढ़े 12 लाख का घर भी है.
  • तेजप्रताप के पास गोपालगंज में बना एक बंगला भी है.
  • इस प्रोपर्टी में आधा मालिकाना हक तेजस्वी का भी है.
  • पटना में तेजप्रताप के पास एक बिल्डिंग है.
  • जिसकी कीमत 24 लाख रुपए बताई गई है.
  • इसमें आधी हिस्सेदारी तेजस्वी की है.

ये भी पढ़ें: रांची क्यों नहीं जाना चाहते लालू प्रसाद?, आखिर ऐसी क्या बात है?

पूर्व सीएम की पोती बनेगी पूर्व सीएम की बहू

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की 12 मई को शादी है.

बिहार पूर्व सीएम दारोगा प्रसाद की पोती ऐश्वर्या राय से पटना के एक होटल में सगाई हुई थी.

ऐश्वर्या के पिता भी चंद्रिका राय पूर्व मंत्री हैं. फिलहाल वो आरजेडी से विधायक हैं.