/बहू को आशीर्वाद देने पटना आ रहे हैं लालू प्रसाद, शादी से पहले तेजप्रताप को मिली सबसे बड़ी खुशी
ऐश्वर्या से शादी

बहू को आशीर्वाद देने पटना आ रहे हैं लालू प्रसाद, शादी से पहले तेजप्रताप को मिली सबसे बड़ी खुशी

lalu will go to patna today to attend marriage of son payroll for 6 days

पटना। लालू परिवार के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी आनेवाली है. अपने बड़े बेटे की शादी में शामिल होने के लिए लालू प्रसाद पटना आनेवाले हैं. रांची से पटना लाने की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है.

लालू प्रसाद के बेटे तेजप्रताप की पटना में 12 मई को शादी है.

इसके लिए जेल सुपरिटेंडेंट ने जेल आईजी से 9 से 14 मई तक के पेरोल की सशर्त सिफारिश की है.

देर रात को मेडिकल बोर्ड ने भी यात्रा के लिए लालू प्रसाद को फिट बता दिया.

ये भी पढ़ें: लालू परिवार: कोई बेटी डॉक्टर तो कोई सांसद, दामाद भी इंजीनियर और पायलट

-बड़े बेटे तेजप्रताप की शादी में शामिल होंगे लालू प्रसाद

-जेल आईजी ने 9-14 मई तक के लिए पेरोल मंजूर किया

-रांची से पटना ले जाने की सारी तैयारियां पूरी की गई

-12 मई को पटना में लालू प्रसाद के बड़े बेटे की पटना में शादी

ये भी पढ़ें: यह है लालू के ‘तेज’ की शादी का कार्ड, वेटनरी कॉलेज में होगी जयमाला तो शादी…

6 डॉक्टरों की टीम ने देर रात तक लालू प्रसाद की हेल्थ रिपोर्ट की समीक्षा की.

लालू की सेहत में बोर्ड ने सुधार पाया. इसके बाद ही लालू को पेरोल पर छोड़ने का रास्ता साफ हो गया.

कड़ी सुरक्षा घेरे में लालू प्रसाद को पटना ले जाया जाएगा.

लालू प्रसाद ने अपने बेटे की शादी में जाने के लिए एक महीने का पेरोल मांगा था.

मगर बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के सुपरिटेंडेंट ने 9 से 14 मई तक की पेरोल देने की सिफारिश की.

मेडिकल और सिक्योरिटी पर माथापच्ची करने के बाद 6 दिन की पेरोल मंजूर की गई.

ये भी पढ़ें: रांची क्यों नहीं जाना चाहते लालू प्रसाद?, आखिर ऐसी क्या बात है?

चारा घोटाला मामले में लालू सजायाफ्ता

गौरतलब है कि लालू प्रसाद चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं.

कई बीमारियों की वजह से रांची रिम्स में उनका इलाज चल रहा है.

डॉक्टरों के मुताबिक उनकी तबीयत में सुधार है. इसके बाद उन्हें पेरोल दी गई.

कई बेल पीटिशन खारिज होने के बाद लालू प्रसाद के लिए ये आखिरी रास्ता बचा था.

ये भी पढ़ें: लालू के छोटे ‘लाल’ तेजस्वी का दुश्मन नंबर 1 कौन हैं?, क्या आपको मालूम है…?

पूर्व सीएम की पोती बनेगी पूर्व सीएम की बहू

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की 12 मई को शादी है.

बिहार पूर्व सीएम दारोगा प्रसाद की पोती ऐश्वर्या राय से पटना के एक होटल में सगाई हुई थी.

ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय भी पूर्व मंत्री हैं. फिलहाल वो आरजेडी से विधायक हैं.

ये भी पढ़ें: तेजप्रताप की शादी के दो-दो कार्ड, VIP मेहमानों के लिए है स्पेशल वेडिंग कार्ड