लालू को पेरोल तो मिली लेकिन पहले जाना होगा जेल, बेटे की शादी में होंगे शामिल

0
135
लालू प्रसाद को पेरोल मिल गई

lalu will go to patna today to attend marriage of son payroll for 5 days

रांची। आखिरकार लालू प्रसाद को पेरोल मिल गई, मगर पटना रवानगी से पहले जेल जाना होगा.

रिम्स से लालू प्रसाद को सबसे पहले रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में शिफ्ट किया जाएगा.

जेल जाने के बाद फिर पेरोल पर बाहर निकाला जाएगा.

लालू प्रसाद को पेरोल मिल गई

बुधवार की देर शाम जेल आईजी हर्ष मंगला ने लालू प्रसाद के पेरोल पर बाहर निकलने की फाइल की मंजूरी दे दी.

ये भी पढ़ें: लालू परिवार: कोई बेटी डॉक्टर तो कोई सांसद, दामाद भी इंजीनियर और पायलट

10 मई को दिन के 11 बजे से 14 मई को दिन के 11 बजे तक की पेरोल मंजूर किया गया है.

पटना में लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप की शादी 12 मई को है.

शादी के लिए लालू प्रसाद ने 5 दिनों का पेरोल जेल प्रशासन से मांगा था.

मीडिया में खबर थी कि बुधवार को ही लालू प्रसाद को पेरोल पर छोड़ दिया जाएगा.

मगर कागजी कार्रवाई में पूरा दिन निकल गया. बताया गया कि कई जगहों पर पेरोल के बाबत रिपोर्ट मांगी गई थी.

पेरोल मिलने की उम्मीद को देखते हुए पटना-रांची की फ्लाइट में लालू परिवार के करीबी भोला यादव ने टिकट भी करा लिया था.

जब लगा कि पेरोल नहीं मिल पायगा तो आखिरी वक्त में टिकट को कैंसिल कराया गया.

जेल में रहने के कारण लालू प्रसाद यादव अपने बड़े बेटे की सगाई में भी शामिल नहीं हो पाए थे.

पटना के एक होटल में तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की सगाई हुई थी.

इस मौके पर तेज प्रताप ने ट्वीट कर कहा था ‘आई मिस यू पापा’.

ये भी पढ़ें: रांची क्यों नहीं जाना चाहते लालू प्रसाद?, आखिर ऐसी क्या बात है?

चारा घोटाला मामले में लालू सजायाफ्ता

गौरतलब है कि लालू प्रसाद चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं.

कई बीमारियों की वजह से रांची रिम्स में उनका इलाज चल रहा है.

डॉक्टरों के मुताबिक उनकी तबीयत में सुधार है. इसके बाद उन्हें पेरोल दी गई.

कई बेल पीटिशन खारिज होने के बाद लालू प्रसाद के लिए ये आखिरी रास्ता बचा था.

ये भी पढ़ें: तेजप्रताप की शादी के दो-दो कार्ड, VIP मेहमानों के लिए है स्पेशल वेडिंग कार्ड

पूर्व सीएम की पोती बनेगी पूर्व सीएम की बहू

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की 12 मई को शादी है.

बिहार पूर्व सीएम दारोगा प्रसाद की पोती ऐश्वर्या राय से पटना के एक होटल में सगाई हुई थी.

ऐश्वर्या के पिता भी चंद्रिका राय पूर्व मंत्री हैं. फिलहाल वो आरजेडी से विधायक हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.