पटना। आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव 12 मई को आरजेडी विधायक चंद्रिका राय की बड़ी बेटी ऐश्वर्या राय के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे। 12 मई को होने वाली शादी के लिए कार्ड छप गए हैं।
शादी के लिए कार्ड छप गए
12 मई को शाम के सात बजे बारात राबड़ी आवास से चलकर 5 सर्कुलर रोड पर स्थित चंद्रिका राय के सरकारी आवास पर पहुंचेगी। जयमाला और प्रीतिभोज का आयोजन वेटनरी कॉलेज कैंपस में किया गया है। इससे पहले 11 मई को मटकोर और हल्दी कलश का कार्यक्रम होगा।
शादी के कार्ड में सबसे नीचे दर्शनाभिलाषी में तेजप्रताप के भाई और लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव का नाम लिखा गया है। वहीं दूसरी ओर उनकी मां राबड़ी देवी और पिता लालू यादव का नाम लिखा गया है।
पूर्व सीएम की पोती से शादी
गौरतलब है कि तेज प्रताप की शादी पूर्व मंत्री और आरजेडी नेता चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से होने वाली है। 18 अप्रैल को तेज प्रताप और ऐश्वर्या की सगाई हुई थी।
[…] ये भी पढ़ें: यह है लालू के ‘तेज’ की शादी का कार्ड, वे… […]
[…] ये भी पढ़ें: यह है लालू के ‘तेज’ की शादी… […]
[…] ये भी पढ़े-यह है लालू के ‘तेज’ की शादी का कार्ड, वे… […]
[…] ये भी पढ़ें: यह है लालू के ‘तेज’ की शादी… […]
[…] ये भी पढ़ें: यह है लालू के ‘तेज’ की शादी… […]
[…] ये भी पढ़ें: यह है लालू के ‘तेज’ की शादी का कार्ड, वे… […]
[…] ये भी पढ़ें: यह है लालू के ‘तेज’ की शादी का कार्ड, वे… […]