लालू की लाडली बोली- पापा के ‘हनुमान’ का हाथ काट देना चाहती थी
पटना. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती (Misa Bharti) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कथिततौर पर केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव (Ramkripal Yadav) के हाथ काटने की बात कह रही हैं.
वीडियो में मीसा (Misa Bharti) लोगों को संबोधित करते हुए कह रही हैं कि रामकृपाल यादव (Ramkripal Yadav) कुटी (चारा) काटते थे उनके लिए हमारे मन में बहुत सम्मान था. उनको हाथ पकड़कर राजनीति करना सिखाया गया लेकिन उनके लिए हमारा यह सम्मान तब खत्म हो गया जब वह सुशील कुमार मोदी की किताब को हाथ में लेकर खड़े थे. उस समय मेरा मन किया कि उसी चारा काटने वाली मशीन से उनके हाथ काट दूं.
‘लालू की लीला’ को भड़कीं मीसा
दरअसल, पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की किताब ‘लालू की लीला’ के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस पुस्तक में लालू के भ्रष्टाचार की कहानियां हैं.
सत्ता में आ गए तो गर्दन ही काट देंगे
वीडियो सामने आने के बिहार की राजनीति में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी और जेडीयू नेता मीसा भारती के इस बयान की कड़ी नींदा किया है. बीजेपा नेताओं का कहना है कि जो आज सत्ता से बाहर हैं वो आज हाथ काटने की धमकी दे रहे हैं, अगर वे सत्ता में आ गए तो लोगों के गर्दन ही काट देंगे.
ये भी पढ़ें- मायावती ‘न नर न नारी’ वो तो ’56 इंच के मर्द पर भारी’ जानिए किसने क्या कहा?
गौरतलब है कि रामकृपाल यादव पहले राजद में थे और उन्हें लालू प्रसाद का ‘हनुमान’ कहा जाता था. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले वे राजद छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे.
[…] […]