पटना। लालू प्रसाद के बेटे की शादी में मेहमान बनकर पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. इस शादी में मीडिया की सबसे ज्यादा नजरें मेहमानों पर थी.
उसमें भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर. मगर सारे गिले-शिकवे भूलकर नीतीश कुमार तेजप्रताप और ऐश्वर्या को आशीर्वाद देने पहुंचे.
नीतीश कुमार ने दोनों को गुलदस्ता दिया.
लालू प्रसाद से हाथ मिलाया. फोटोग्राफी भी हुई. लालू परिवार के बीच में बैठे और फोटो भी खिंचवाई.
इस दौरान लाल परिवार और नीतीशकुमार काफी खुश दिख रहे थे.
बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार में शादी
Bihar: CM Nitish Kumar at the wedding ceremony of Tej Pratap Yadav with Aishwarya, daughter of RJD lawmaker Chandrika Prasad Rai in Patna. pic.twitter.com/YPzcq3KrHV
— ANI (@ANI) May 12, 2018
ये भी पढ़ें: लालू प्रसाद की बेटियों और दामाद को जानिए, तेजप्रताप की शादी में लगा है जमावड़ा
बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार में शादी चल रही है. लालू प्रसाद के बेटे तेजप्रताप और ऐश्वर्या राय अटूट बंधन में बंध रहे हैं.
शाही शादी में इस बात का पूरा ख्याल रखा जा रहा है किसी तरह की कोई कमी न रह जाए.
10 सर्कुलर रोड राबड़ी आवास से तेजप्रताप की बारात वेटनरी कॉलेज ग्राउंड पहुंची.
द्वार पूजा के बाद तेजप्रताप और ऐश्वर्या ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई. बड़ों का आशीर्वाद लिया.
तमाम ‘बड़ों’ के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आशीर्वाद देनेवालों में शामिल हुए.
बिहार की शाही शादी और सिायसत की ये तस्वीर बड़ा ही दिलचस्प थी.
नीतीश कुमार तेजप्रताप और ऐश्वर्या को गुलदस्ता दिया. दोनों को शादी की शुभकामनाएं दी.
तेजप्रताप के कंधे पर हाथ रखा. तेजप्रताप के चेहरे पर मुस्कुराहट थी.
लालू और नीतीश कॉलेज के जमाने के दोस्त
ये भी पढ़ें: करोड़पति से हो रही ऐश्वर्या की शादी,
30 लाख की BMW और 15 लाख की मोटरसाइकिल से चलते हैं तेजप्रताप
ये तस्वीर इसलिए भी बेहद खास हो जाती है कि क्यों
जबसे नीतीश कुमार ने लालू का साथ छोड़कर बीजेपी का हाथ थामा, तब से ही जबर्दस्त
तल्खी देखने को मिल रही थी.
मगर नेताओं का सियासी संबंध और पर्सनल रिलेशन बिल्कुल अलग होते हैं.
सब एक-दूसरे के फंक्शन में शामिल होते हैं. हंसी-मजाक करते
हैं. मगर जब कैमरे पर होते हैं तो एक-दूसरे के खिलाफ आग उगलते रहते हैं.
ऐसी तस्वीर पटना के वेटनरी कॉलेज में देखने को मिली
जब लालू प्रसाद और नीतीश कुमार ने एक-दूसरे का हाथ थामा और मुस्कुराते हुए तस्वीरें खिंचवाई.
ऐसा लग रहा था मानो दोनों के बीच कोई गिला-शिकवा था ही नहीं.
दरअसल नीतीश कुमार और लालू प्रसाद स्टूडेंट लाइफ के फ्रेंड हैं. ऐसी
सियासी तल्खी उन्होंने अपने करियर में कई बार झेला है.
Comments