तेजप्रताप की शादी में जयमाला के वक्त टूटा मंच, बाल-बाल बचे लालू, कई लोग जख्मी

3
542

lalu prasad yadav son tejprtap yadav marriage with aishwarya

पटना। लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और विधायक चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय की शादी हो गई. तेजप्रताप और ऐश्वर्या ने एक दूसरे को जयमाला पहनाकर बड़ों का आशीर्वाद लिया. बारात में सियासी हस्तियां भी शामिल हुई.

शादी में राजनीतिक जगत के बड़े दिग्गज शामिल हुए. शादी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंचे.

उन्होंने तेजप्रताप और ऐश्वर्या को गुलदस्ता देकर नए जीवन की शुभकामनाएं दी.

तेजप्रताप को आशीर्वाद देने वालों में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान भी शामिल रहे.

उत्तर प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पत्नी डिंपल यादव के साथ शादी में शामिल हुए.

जयमाला के वक्त टूटा मंच

lalu prasad yadav son tejprtap yadav marriage with aishwarya

ये भी पढ़ें: गिले-शिकवे भूल लालू के बेटे की शादी में पहुंचे नीतीश कुमार, मुस्कुराते हुए खिंचवाई फोटो

कार्यक्रम चल ही रहा था कि मंच का एक हिस्सा टूट कर गिर गया.

मंच पर ज्यादा लोगों के चढ़ जाने की वजह से ये हादसा हुआ.

लालू प्रसाद को बचाने में एक सुरक्षा गार्ड जख्मी हो गया.

उसे पीएमसीएच में इलाज के लिए ले जाना पड़ा.

ये हादसा जयमाला के वक्त हुआ. जिसमें करीब 2 दर्जन लोग मंच से नीचे आ गए.

इन सबके बीच लालू प्रसाद के बेटे तेजप्रताप और ऐश्वर्या राय अटूट बंधन में बंध गए.

शाही शादी में इस बात का पूरा ख्याल रखा गया कि किसी तरह की कोई कमी न रह जाए.

10 सर्कुलर रोड राबड़ी आवास से तेजप्रताप की बारात वेटनरी कॉलेज ग्राउंड पहुंची.

द्वार पूजा के बाद तेजप्रताप और ऐश्वर्या ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई. बड़ों का आशीर्वाद लिया.

नीतीश और लालू ने खिंचवाई फोटो

ये भी पढ़ें: लालू प्रसाद की बेटियों और दामाद को जानिए, तेजप्रताप की शादी में लगा है जमावड़ा

तेजप्रताप-ऐश्वर्या को आशीर्वाद देने पहुंचे नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद के साथ फोटो खिंचवाई.

दरअसल जब से नीतीश कुमार ने आरजेडी का साथ छोड़कर बीजेपी का हाथ थामा,

तब से ही जबर्दस्त तल्खी देखने को मिल रही थी.

मगर नेताओं का सियासी संबंध और पर्सनल रिलेशन बिल्कुल अलग होते हैं.

सब एक-दूसरे के फंक्शन में शामिल होते हैं. हंसी-मजाक करते हैं.

मगर जब कैमरे पर होते हैं तो एक-दूसरे के खिलाफ आग उगलते रहते हैं.

ऐसी तस्वीर पटना के वेटनरी कॉलेज में देखने को मिली जब लालू प्रसाद और नीतीश कुमार ने एक-दूसरे का हाथ थामा और मुस्कुराते हुए

तस्वीरें खिंचवाई.

ऐसा लग रहा था मानो दोनों के बीच कोई गिला-शिकवा था ही नहीं.

दरअसल नीतीश कुमार और लालू प्रसाद स्टूडेंट लाइफ के फ्रेंड हैं. ऐसी सियासी तल्खी उन्होंने अपने करियर में कई बार झेला है.

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.