दिल्ली। क्रिकेट और सट्टेबाजी का नाता बेहद पुराना है। क्रिकेट में सट्टेबाजी को लेकर पाकिस्तान, भारत, दक्षिण अफ्रीका समेत और कई देशों की खिलाड़ियों पर इसका कलंक लग चुका है। इंडियन प्रीमियर लीग भी इससे अछुता नहीं रहा है और उस पर ये दाग लगे।
वसूली के लिए ‘भाई’ के भाई को धमकाया
इस बार सट्टेबाजी के जाल में फंसे हैं बॉलीवुड के दबंग माने जाने वाले सलमान खान के भाई अरबाज खान। अरबाज का नाम सट्टेबाजी के आरोप में पहले से गिरफ्तार बुकी सोनू जालान ने लिया है।
दरअसल, पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टा लगाने के आरोप में सोनू जालान को 29 मई को गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को उसके घर से एक डायरी मिली। डायरी में अरबाज खान समेत कई बॉलीवुड सेलिब्रेटी, कॉन्ट्रैक्टर और बिल्डर के नाम मिले हैं।
सोनू जालान ने पुलिस को बताया है कि अरबाज उससे सट्टे में 2.80 करोड़ रुपये हार गए। एक्टर पर उसकी लेनदारी बन रही थी और पैसा वसूलने के लिए एक्टर को धमकाया भी।
ये भी पढ़ें: आदतन सट्टेबाज बन चुके थे अरबाज खान, मलाइका से तलाक की वजह बनी बेटिंग!
दारा सिंह के बेटे बिंदु भी हुए थे गिरफ्तार
वहीं, आईपीएल सबसे पहले 2013 में फिक्सिंग को लेकर बदनाम हुआ था। बिग बॉस सीजन के तीन के विनर और कई फिल्मों में छोटी-मोटी भूमिका निभाने वाले एक्टर बिंदु दारा सिंह को पुलिस गिरफ्तार किया। बिंदु पर बुकी और खिलाड़ियों के बीच बिचौलिए की भूमिका निभाने का आरोप था।
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा भी हुए थे दोषी
इसके साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा भी सट्टेबाजी में फंस चुके हैं। राज कुंद्रा राजस्थान रॉयल्स टीम के सह मालिक थे। कारोबारी पृष्ठभूमि वाले राज कुंद्र आईपीएल मैच में फिक्सिंग और सट्टेबाजी को लेकर लंबे समय तक शक के घेरे में रहे।
लोढ़ा समिति ने इन्हें भी सट्टेबाजी में दोषी पाया था और उन्हें भी क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियों में हिस्सा नहीं लेने का आदेश सुनाया। राजस्थान रॉयल्स को भी दो साल का बैन झेलना पड़ा। हालांकि दो साल के बैन के बाद आईपीएल 11 में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स ने वापसी की।