दिल्ली। एशियन गेम्स में विनेश फोगाट ने इतिहास रच दिया. यहां गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बन गईं. 23 साल की वनेश फओगाट हरियाणा से की हैं और फिल्म ‘दंगल’ वाले फोगाट परिवार से ताल्लुक रखती हैं. 50 किलोग्राम फ्री स्टाइल कुश्ती में विनेश ने गोल्ड अपने नाम किया.
विनेश फोगाट ने इतिहास रच दिया
एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल के लिए खेले गए इस मुकाबले में विनेश ने जपान की इरी युकी को 6-2 से मात दी. इसके साथ भारत को एशियाई खेलों में दूसरा गोल्ड मिला. दोनों ही पदक कुश्ती में मिले हैं. इससे पहले रविवार को बजरंग पूनिया ने इन खेलों का पहला गोल्ड मेडल दिलाया था. मगर पहलवानी में विनेश फोगाट ने इतिहास रच दिया. विनेश की इस कामयाबी के बाद प्रधानमंत्री और विरेंद्र सहवाग ने बधाई दी. इसके बाद बधाइयों का तांता लग गया.
Proud of you @Phogat_Vinesh for winning gold in the women’s freestyle 50 kg category. Our second gold medal at the Games so far. #AsianGames2018 #VineshPhogat pic.twitter.com/j2rM7NyBes
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 20, 2018
पैर में दर्द के बावजूद गोल्ड पर नजर
पैर में दर्द के बावजूद विनेश फोगाट ने इतिहास रचा. उन्होंने अपने विरोधी रेसलर को हावी होने का कोई मौका नहीं दिया. शुरू में डिफेंसिव दिख रही विनेश ने अचानक ऑफेंसिव रुख अख्तियार कर लिया. मैच के निर्धारित समय पूरा होने के बाद विनेश ने 6-2 के अंतर से ऐतिहासिक गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही विनेश ने इतिहास रच दिया.
#GoldenGirl @Phogat_Vinesh ?#TeamIndia‘s #VineshPhogat brings home the second Gold for India as defeated Japanese #IrieYuki in the Women’s 50kg Freestyle Wrestling final by 4-2 at the #AsianGames2018 #Congratulations #VineshPhogat ???#IAmTeamIndia pic.twitter.com/RSc3Uyc110
— Team India (@ioaindia) August 20, 2018
ओलिंपिक में हार का लिया बदला
भारत की ओर से विनेश ने दिन की शुरुआत करते हुए चीन की सुन को हराया. उन्होंने इस जीत के साथ रियो ओलिंपिक की अपनी कड़वी यादों को पीछे छोड़ दिया. पैर में चोट लगने के कारण चीनी खिलाड़ी के खिलाफ मुकाबले में हार गई थीं. इस मुकाबले में विनेश ने इस बार विरोधी खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया और बदला ले लिया. उसे 8-2 से हराया.