Weather Forecast & Warning during next 5 days issued on 06.05.2018 pic.twitter.com/XKXKLjzltP
— India Met. Dept. (@Indiametdept) May 6, 2018
दिल्ली। 13 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में आंधी-तूफान, भारी बारिश और ओलावृष्टि का अंदेशा जताया गया है. गृह मंत्रालय के मुताबिक पंजाब, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है. प्रशासन को अलर्ट पर रहने को कहा गया है.
आधा हिन्दुस्तान पर मौसम की ‘मार’
मौसम विभाग ने असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
जबकि जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, केरल और वेस्ट यूपी के
इलाकों में बारिश का अंदेशा जताया गया है.
Weather Forecast & Warning during next 5 days issued on 06.05.2018 pic.twitter.com/zuTXEDyZiU
— India Met. Dept. (@Indiametdept) May 6, 2018
वेस्टर्न डिस्टर्वेंस के पीछे दूसरा डिस्टर्वेंस
जम्मू-कश्मीर में वेस्टर्न डिस्टर्वेंस ने फिर से दस्तक दी है.
मौसम विभाग का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टर्वेंस के पीछे-पीछे एक दूसरा डिस्टर्वेंस भी आ रहा है.
जिसकी वजह से उत्तर पश्चिम भारत में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल चुका है.
इस डिस्टर्वेंस की वजह से अगले 60 घंटे तक बारिश और ओलावृष्टि का सिलसिला देखा जा सकता है.
हिमालय के तलहट्टी इलाकों में इसका असर ज्यादा दिखेगा.
जहां एक ओर उत्तर पश्चिम हिमालय में वेस्टर्न डिस्टर्वेंस पहुंच चुका है.
पुरवइया हवाओं का वेस्टर्न डिस्टर्वेंस से टकराव
वहीं दूसरी तरफ उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बंगाल की खाड़ी से पुरवइया हवाएं चल रही है.
इसकी वजह से पुरवइया हवाओं का वेस्टर्न डिस्टर्वेंस से टकराव हो रहा है.
मौसम विभाग के लेटेस्ट डाटा के मुताबिक उत्तराखंड में कई जगहों पर पिछले 24 घंटे में ओलावृष्टि और बारिश रिकॉर्ड की गई.
हरियाणा में 2 दिनों तक स्कूल बंद
पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, वेस्ट यूपी और दिल्ली एनसीआर में इसका असर ज्यादा देखा जा रहा है.
तेज हवाएं चल रही है. राजस्थान में साइक्लोन इम्पैक्ट देखा जा रहा है.
उत्तरी भारत के मैदानी इलाकों में अगले 24 से 48 घंटे में मौसम करवट लेगा.
हरियाणा में अगले 2 दिनों तक सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है.
बच्चे और बुजुर्गों को विशेष हिदायत दी गई है.
बहुत ज्यादा जरुरत रहने पर ही घर बाहर निकलने की बात कही गई है.
Comments