/पाकिस्तान से उठा बवंडर पहुंचा इंडिया, दिल्ली से लेकर बिहार तक में आफत

पाकिस्तान से उठा बवंडर पहुंचा इंडिया, दिल्ली से लेकर बिहार तक में आफत

दिल्ली। पाकिस्तान से उठे बवंडर ने देर शाम भारत में दस्तक दे दी. इसके साथ की परेशानियां शुरू हो गई.

इंटरनेशनल बॉर्डर से उठी रेत की आंधी शहरों में मुसीबतों का पहाड़ बनकर टूटी.

ज्यादातर इलाकों में बिजली सप्लाई ठप हो गई. देर रात तक बवंडर लोगों को परेशान करता नजर आया.

तूफान का असर हवाई उड़ानों पर भी पड़ा है.

करीब 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आए इस तूफान ने दिल्ली में हरियाणा की तरफ से एंट्री की.

तूफान की वजह से गुरुग्राम में बिजली गुल हो गई. सड़कों पर ट्रैफिक भी काफी कम देखी गई.

लोगों को ड्राइव करने में काफी परेशानियां हो रही थी. वेस्ट यूपी के कई जिलों के स्कूल को एहतियातन बंद कर दिया गया है.

हरियाणा के बाद मेरठ और गाजियाबाद में सभी स्कूल मंगलवार तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.

दिल्ली में भी सेकेंड शिफ्ट वाले स्कूलों को बंद रखने को कहा गया है. नोएडा के कई स्कूलों के भी बंद होने की खबर है.

कई राज्यों में मुसीबत का ‘बवंडर’

राजस्थान में भी रेत के बवंडर का असर देखने को मिला. खाजूवाला, लूणकरनसर, अर्जुनसर, छतरगढ सहित जिले के कई इलाकों से होता

हुआ बीकानेर शहर पहुंचा. चारो तरफ रेत के गुबार और अंधेरा सा दिखा.

ज्यादातर इलाकों में बिजली काट दी गई थी. हालांकि इस बवंडर से लोगों को गर्मी से राहत मिली.

इसके बाद मौसम सुहाना हो गया. प्रशासन का दावा है कि किसी भी हालात से निपटने के लिए सारी तैयारियां पहले ही की जा चुकी है.

मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था. उत्तराखंड में भी अधिकारियों को अगले 48 घंटे तक हाईअलर्ट पर रखा गया है.

आंधी-तूफान से ऐसे बचें

* ऊंची बिल्डिंग में रहनेवाले लोग तूफान देखने बालकनी में न जाएं

* छतों और बालकनी पर न जाएं तो बेहतर होगा

* किसी पेड़ के नीचे खड़े न हों, कारों को भी पेड़ के नीचे पार्क न करें

* किसी तरह का आउटडोर इवेंट करने से बचें

* कहीं घूमने-फिरने का प्लान हो तो फिलहाल टाल दें

* बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल रखें

दिल्ली में जारी टोल फ्री नंबर

ये भी पढ़ें: देश के 15 राज्यों में ‘बवंडर’ का अंदेशा, बहुत जरुरी हो तभी निकलें घर से बाहर

आंधी-तूफान को लेकर दिल्ली सरकार ने हाई लेवल मीटिंग की.

सभी विभागों को किसी भी स्थिति में तैयार रहने का निर्देश दिया गया.

प्रशासन की तरफ एक टोल फ्री नंबर (1077) भी जारी किया गया.

सरकार की तरफ से एक एडवाइजरी भी आया है.

अगले 2 दिन भारी

भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम,

त्रिपुरा, कर्नाटक और केरल में आंधी-तूफान का असर देखा जा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में कई

जगहों पर आंधी और बारिश की आशंका है. अगले 2 दिन मौसम के लिहाज से भारी है. उत्तर भारत के कई राज्यों में लोगों को अलर्ट रहने

की हिदायत दी गई है.