दिल्ली। ‘भौजी पटनिया’…जैसा कि नाम से लग रहा है कि वीमेन ओरिएंटेड फिल्म होगी. फिल्म का ट्रेलर देखकर भी ऐसा ही लगता है. फिल्म की हीरोइन गुंडों से लड़ती नजर आ रही है. बुलेट की सवारी है. बिल्कुल लेडी डॉन स्टाइल में.
‘भौजी पटनिया’ का ट्रेलर देखें-
ज्यादातर एक्शन सीन फिल्म की हीरोइन करती दिख रही हैं.
भोजपुरी फिल्म ‘भौजी पटनिया’ का ट्रेलर यूट्यूब पर कमाल कर रहा है.
इसका व्यूज लगातार बढ़ता जा रहा है. ‘भौजी पटनिया’ के ट्रेलर में जबर्दस्त एक्शन दिख रहा है.
लेकिन इस ‘भौजी पटनिया’ में ये एक्शन हीरो नहीं बल्कि फिल्म की हीरोइन काजल रघवानी कर रही हैं.
फिल्म के ट्रेलर में काजल रघवानी गुंडों को मारती हैं, और बुलेट चलाती हुई नजर आ रही हैं.
देसी अंदाज में ‘भौजी’ का रोमांस
ये भी पढ़ें: भोजपुरी की हॉट एक्ट्रेस रानी चटर्जी का ‘आई लव यू’ वायरल
भोजीवुड में काफी इंट्रेस्टिंग टॉपिक पर सिनेमा बनते रहे हैं.
सांपों की कहानी पर हाल ही में ‘नागराज’ फिल्म का ट्रेलर आया था.
उसे भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
और अब लेडी डॉन वाली स्टाइल पर फिल्म ‘भौजी पटनिया’ फिल्म का ट्रेलर आउट किया गया.
इस फिल्म में काजल रघवानी एक्शन के साथ रोमांस का डोज भी देती दिखेंगी.
वो रोमांस भी बिल्कुल देसी अंदाज वाला. जिसके लिए भोजपुरी फिल्मों को जाना जाता है.
हॉट अवतार में पल्लवी सिंह
ये भी पढ़ें: भोजपुरी फिल्मों की ‘हॉट केक’ अंजना सिंह बनेंगी ‘मेनका’, ‘मुन्ना मवाली’ में लूटेंगी दर्शकों का दिल
काजल के साथ भोजपुरी फिल्मों में हॉट सीन देने के जानी जानेवाली पल्लवी सिंह भी परफॉर्म कर रही हैं.
पल्लवी ने हाल ही अपनी ग्रैजुएशन का इग्जाम दिया है. परीक्षा खत्म होते ही फिल्मों की शूटिंग में बिजी हो गईं.
इस फिल्म में भौजी बनी काजल रघवानी का दमदार रोल है. वो गांव की सरपंच के तौर पर भी नजर आएंगी.
‘भौजी पटनिया’ की ज्यादातर शूटिंग बिहार के मधुबनी में पूरी की गई है.
‘भौजी पटनिया’ के अलावा काजल रघवानी ‘दुल्हनिया गंगा पार के’ में भी नजर आनेवाली हैं.
इस फिल्म में काजल की जोड़ी भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव के साथ है.
‘दुल्हनिया गंगा पार के’ 18 मई को रिलीज होगी.
Comments