/मम्मी ऐश्वर्या के साथ कान्स में छा गईं आराध्या, देखकर नहीं हटेगी निगाहें

मम्मी ऐश्वर्या के साथ कान्स में छा गईं आराध्या, देखकर नहीं हटेगी निगाहें

cannes film festival 2018 aishwarya roy dancing with aaradhya bachchan

मुंबई। कांस फिल्म फेस्टिवल में जहां एक ओर ऐश्वर्या राय बच्चन का जलवा देखने को मिला, वहीं दूसरी ओर आराध्या भी लाइमलाइट से दूर नहीं दिखीं। ऐश्वर्या राय ने इंस्टाग्राम पर काफी फोटोज बेटी आराध्या की शेयर कीं हैं। जिसमें वह कांस फिल्म फेस्टिवल के दौरान मस्ती करती हुईं दिखाई दे रही हैं। आराध्या भी मम्मी ऐश्वर्या के साथ खूब पोज दे रही हैं।

cannes film festival 2018 aishwarya roy dancing with aaradhya bachchan

कान्स में मां-बेटी का जलवा

ऐश्वर्या के आराध्या की तस्वीरें देखकर आपको अंदाजा हो जाएगा कि कांस में मां से कम बेटी का जलवा नहीं है।

ऐश्वर्या के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मां से ज्यादा बेटी की ही तस्वीर दिख रही है।

कांस के दौरान ऐश की नन्हीं आराध्या हर पल उनके साथ थी और तरह-तरह के पोज देती हुई नजर आई।

ऐसी ही कुछ तस्वीरें आपको हम दिखाते हैं।

ये भी पढ़ें: आलिया से पहले इन हसीनाओं से भी रहे रणबीर कपूर के ‘चक्कर’ के चर्चे, सोनम के साथ भी जुड़ा था नाम

ये भी पढ़ें: मदर्स डे पर जानिए बॉलीवुड की इन सिंगल मां के बारे में, दो-दो बच्चों का कर रही हैं परवरिश

क्यूट और खूबसूरत आउटफिट में आराध्या भी इस फेस्टिवल को खूब एन्जॉय करते हुए दिखाई दे रही हैं।

दरअसल, ऐश्वर्या ने बेटी की हर अदाओं की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है, जिससे उनके फैंस काफी खुश हुए हैं।

उनके नए अकाउंट को खुले हुए एक सप्ताह भी नहीं हुए हैं।

लेकिन बेटी की तस्वीरों की भरमार है। इसके साथ ही

इंस्टाग्राम पर ऐश्वर्या के लाखों फॉलोअर भी हो गए हैं।

Circle of Life ??✨

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

वहीं, कांस में ही ऐश्वर्या और आराध्या ने मदर्स डे भी मनाया।

ऐश्वर्या ने इस खास मौके पर अपनी मां और आराध्या के साथ अपनी तस्वीर भी शेयर की।

मानना पड़ेगा ऐश्वर्या अब सोशल मीडिया पर पूरी तरह से एक्टिव हो गई हैं।