मदर्स डे पर जानिए बॉलीवुड की इन सिंगल मां के बारे में, दो-दो बच्चों का कर रही हैं परवरिश

1
332

mothers day karishma kapoor sushmita sen amrita singh newsfry

मुंबई। मां, हर किसी की जिंदगी में खास होती है, जिसकी जगह कभी कोई और नहीं ले सकता। हर बच्चे का उसकी मां के साथ अनमोल रिश्ता होता है। हर बच्चे के लिए भगवान से भी पहले उनकी मां का स्थान होता है।

हर मां अपने बच्चे की खुशियों और जरूरतों के लिए जितना अपने इच्छाओं का त्याग करती हैं>

उसके लिए उनका जितना शुक्रिया किया जाए कम है।

दुनियाभर की मां के लिए एक खास दिन चुना गया है, जिसमें बच्चे उन्हें कुछ स्पेशल महसूस करवा सकते हैं।

इसकी शुरुआत 1908 में अमेरिका से हुई थी। वैसे तो दुनिया की हर मां बेहद खास हैं।

लेकिन आज हम आपके सामने बॉलीवुड की कुछ ऐसी मम्मी का जिक्र करने जा रहे हैं,

जिन्होंने सिंगल मदर होकर भी अपने बच्चों की परवरिश में कोई कमी नहीं छोड़ी है।

सुष्मिता सेन

सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन की जो अब तक शादी नहीं की है।

लेकिन उन्होंने अपनी दो बेटियों की जिम्मेदारी बखूबी निभाई है।

उन्होंने सिर्फ 25 साल की उम्र में अपनी पहली बेटी रेनी को गोद लिया था।

जबकि दूसरी बेटी अलीशा को रेनी के 10 साल बाद वर्ष 2010 में गोद लिया।

अपनी दोनों बेटियों की परवरिश सुषमा अकेले ही कर रही हैं और सभी के लिए मिसाल बनकर उभरी हैं।

करिश्मा कपूर

वहीं, अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने वर्ष 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी।

लेकिन उनका यह रिश्ता लंबे वक्त तक नहीं चल पाया और दोनों अलग हो गए।

करिश्मा और संजय के दो बच्चे बेटी समायरा और बेटा कियान है।

संजय से तलाक के बाद करिश्मा अकेले ही अपने दोनों बच्चों की परवरिश कर रही हैं।

अमृता सिंह

इसके साथ ही अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी भी असफल साबित हुई।

इनके दो बच्चे बेटी सारा अली खान और बेटा इब्राहिम है।

सैफ से अलग होने के बाद अमृता ने अपने दोनों बच्चों की जिम्मेदारी बखूबी उठाई।

उन्होंने अपने बच्चों की बेहतर परवरिश के लिए फिल्मों से भी ब्रेक ले लिया।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.