दिल्ली। पुलिस की बेरहमी कोई नई बात नहीं है.
मगर स्कूटर पार्क करने को लेकर पूरे परिवार की थाने में पिटाई, थोड़ा अटपटा लगता है.
जबकि दूसरे मामले में पुलिस बूथ की सफाई करने को लेकर मारपीट तक की नौबत आ गई और फिर नौकरी चली गई.
वैसे भी किसी को दो-चार थप्पड़ लगाने के लिए पुलिसवालों को किसी से परमिशन नहीं लेना होता है.
ना ही उसका (पुलिसवालों) कोई कुछ बिगाड़ सकता है.
मगर छोटी सी बात मीडिया में आ जाए पुलिसवालों की शामत आ जाती है.
सबसे पहले उनकी नौकरी चली जाती है. फिर भी न जाने क्यों?
आदत से लाचार पुलिसवाले अपनी कारस्तानी से बाज नहीं आते.
इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ, वो भी राजधानी दिल्ली में.
दिल्ली पुलिस का ‘पार्किंग कांड’
दिल्ली पुलिस की बेरहमी की घटनाएं सामने आई.
दोनों मामलों में एक एसएचओ को लाइन हाजिर किया गया जबकि दूसरे आठ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया.
रानीबाग इलाके में गलत जगह स्कूटर पार्क करने को लेकर थाने में एक महिला समेत पूरे परिवार की थाने में पिटाई की गई.
सरिता विहार के रहनेवाले सुरेंद्र अग्रवाल के मुताबिक पुलिस पहले तो उनके घर के सामने से उनका स्कूटर उठा ले गई.
उसके बाद उन्होंने जुर्माने की राशि देने से इनकार कर दिया तो उनके दोनों बेटों, उनकी पत्नी और खुद उनके साथ मारपीट की गई.
पीड़ित परिवार का कहना है कि उनका स्कूटर गलत जगह पार्क नहीं था.
पुलिस उनके घर के सामने से उनका स्कूटर उठाकर ले गई थी.
सुरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि उनके गार्ड ने भी बताया कि स्कूटर गलत जगह पार्क नहीं थी.
सिक्योरिटी गार्ड के मना करने के बावजूद पुलिसवाले स्कूटर उठाकर ले गए.
6 #Delhi Police personnel suspended after they allegedly beat up a youth in Rani Bagh area. Victim says, ‘I was beaten up for no reason. They were drunk.’ Mother of victim says, ‘called up the PCR but there was no response, these people are lawbreakers & not keepers of the law. pic.twitter.com/vGqCQHTYp6
— ANI (@ANI) 8 मई 2018
सफाई के लिए स्वीपर की पिटाई
सरिता विहार में ही 2 पुलिसवालों ने एक सफाईकर्मी की पिटाई कर दी. पिटाई की वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
बताया जा रहा कि एमसीडी के एक सफाईकर्मी ने पुलिस बूथ की सफाई करने से
इनकार कर दिया तो पुलिसवालों ने उसकी पिटाई कर दी.
इसके बाद करीब 40 सफाईकर्मियों ने सरिता विहार पुलिस थाने का घेराव किया.
बाद में पुलिसवालों को सस्पेंड करने बाद ही सफाईकर्मियों का गुस्सा शांत हुआ.