मॉडल पद्मा लक्ष्मी ने कराया ‘हॉट’ फोटो शूट, बाथटब में पिज्जा खाते तस्वीरें वायरल

0
547

hollywood model padma laxmi hot photoshoot with pizza is going viral

दिल्ली। भारतीय-अमेरिकन मूल की सुपर मॉडल पद्मा लक्ष्मी ने हॉट फोटोशूट कराया है. वे बाथटब के अंदर पिज्जा का एक टुकड़ा पकड़े हुए हैं. ‘टॉप शेफ’ की मेजबान ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों की एक सीरीज पोस्ट की हैं.

47 साल की पद्मा लक्ष्मी ने लिखा है कि फ्रीकिन के लिए वीकेंड, हैश टबपिज्जा, हैश मूड. इन तस्वीरों में पद्मा लक्ष्मी काफी हॉट और ग्लैमरस दिख रही हैं.

पद्मा लक्ष्मी का ‘हॉट’ फोटोशूट

ये भी पढ़ें: बिकिनी फोटो में शिल्पा ने उतारी शाहरुख की नकल!, हाथ लगी बड़ी मछली

 



एक बच्चे की मां लक्ष्मी ने अपना सीना पिज्जा के एक टुकड़े से छिपाया हुआ है.

जबकि कैमरे की तरफ देखते हुए दूसरा टुकड़ा खा रही हैं. एक दूसरी तस्वीर में पद्मा लक्ष्मी रेड वाइन पी रही हैं

और पिज्जा के टुकड़े ने उनके सीने को ढंक रखा है, लक्ष्मी पहले भी अपने बोल्ड फोटो शूट कराने और

खाने के लिए अपना प्यार दिखा चुकी हैं. इसकी वजह से वो काफी चर्चा में रहती हैं. उनकी ये तस्वीर

सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है. मॉडलिंग के अलावा पद्मा लक्ष्मी एक्टिंग भी करती हैं.

लेखिका और प्रोड्यूसर भी हैं.

‘अकेले बच्चे को पालना मुश्किल’


भारत में एएक्सएन पर टेलीकास्ट होने वाले ‘टॉप शेफ’ की होस्ट पद्मा लक्ष्मी की एक बेटी है जिसका नाम कृष्णा थिया लक्ष्मी-डेल है.

हाल ही में उनसे पूछा गया था कि क्या बच्चे को अकेले पालना मुश्किल होता है, तो उन्होंने कहा कि ये मुश्किल है

लेकिन मुझे महसूस नहीं होता कि मैं बच्चे को अकेले पाल रही हूं. उन्होंने कहा कि मेरे कई परिजन हैं,

जो उसके कपड़ों, शिक्षा और दूसरी चीजों में मदद करते हैं.

मैं भाग्यशाली हूं किं मैं एक मां के रूप में अपनी भूमिका का आनंद ले रही हूं.

ये मेरे जीवन का अब तक का सबसे संतोषजनक काम है और ये मैं करती रहूंगी.

सलमान रुश्दी की पूर्व पत्नी हैं लक्ष्मी


मशहूर लेखक सलमान रुश्दी की पूर्व पत्नी रह चुकी लक्ष्मी की शादी तीन साल तक चली थी.

पद्मा लक्ष्मी ने एक ऑटो बायोग्राफी लिखा है जिसमें सलमान रुश्दी से रिश्ते टूटने की पूरी कहानी है.

इसमें उन्होंने रुश्दी को ‘एक बुरा निवेश’ बताया है. लक्ष्मी और सलमान की शादी 2004 में हुई थी.

1999 में दोनों की पहली मुलाकात हुई थी. उस वक्त सलमान 51 साल के थे और अपनी तीसरी पत्नी के साथ थे.

तब लक्ष्मी 28 साल की थीं, और सिंगल थीं. सलमान रुश्दी के बाद आईएमजी कंपनी के कार्यकारी प्रमुख और

अरबपति टेड स्पोर्ट्समैन से लक्ष्मी ने संबंध बना लिया. 71 साल की उम्र में 2011 में टेड का निधन हो गया.

दोनों की 6 साल की बेटी कृष्णा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.