/आपकी नींद और चैन चुराने ‘नागिन’ आनेवाली है, हो जाइए तैयार…

आपकी नींद और चैन चुराने ‘नागिन’ आनेवाली है, हो जाइए तैयार…

मुंबई। ‘नागिन’ आनेवाली है. जल्द ही आपकी नींद चुराएगी. आपको परेशान करेगाी. आपका दिल जीतेगी. आपको डराएगी. आपको रोमांचित करेगी. आपका मनोरंजन करेगी. हिट हो जाएगी. मशहूर हो जाएगी. खूब पैसा कमाएगी. इसके बाद फिर नई ‘नागिन’ की खोज होगी.

बिन मौनी-अदा ‘नागिन 3’

‘नागिन’ सीरीज का ‘नागिन 3’ मौनी रॉय और अदा खान के बिना आ रही है. इसमें करिशमा तन्ना,

अनीता हसनंदानी और सुरभि ज्योति की तिकड़ी है. ‘नागिन 3’ के फैंस को बेसब्री से इसका इंतजार है.

इसमें दिखाया गया है कि रेप का बदला लेने के लिए नागिन अपना रूप कैसे-कैसे बदलती है,

और फिर अपना बदला लेती है. प्रोमो से एक्सपर्ट अंदाजा लगा रहे हैं कि नए सीजन में दो फिल्मों का मिक्सचर देखने को मिलेगा.



रेप का बदला लेगी ‘नागिन’

प्रोमो की बात करें तो इसकी शुरुआत चांदनी रात में नाग और नागिन के रोमांस से होती है.

नागराज बने रजत टोकस और नागिन बनी करिश्मा तन्ना चांदनी रात में इंसानी रूप में नजर आते हैं.

दोनों रोमांटिक पल बिताते हैं. इसी दौरान कुछ लड़कों का झुंड वहां आता है. नागराज की हत्या कर देता है.

ये लड़के नागिन का रेप करते हैं. इसके बाद नागिन यानि करिश्मा तन्ना रेप करनेवाले लड़कों से बदला

लेने के लिए रूप बदलती हैं. इसी दौरान वो कभी अनीता हसनंदानी, तो कभी सुरभि ज्योति के रूप में

नजर आती हैं. हालांकि प्रोमो में सीरियल की डेट नहीं बताई गई है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक

‘नागिन 3’ 2 जून से शाम 8 बजे टीवी पर ऑन एयर होगा. नागिन के दोनों सीजन पहले टीवी रेटिंग में टॉप पर रहा है.

‘नागिन 3’ के स्टारकास्ट एक्साइटेड

नागिन सीरिज के पहले 2 सीजन में मौनी रॉय और अदा खान लीड रोल में थीं. जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

नागिन सीरीज 3 को लेकर एकता कपूर और ‘नागिन 3’ की पूरी स्टारकास्ट काफी एक्साइटेड है.

एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर इस शो का पहला प्रोमो शेयर किया है.

इससे पहले भी सीरियल के सभी मुख्य कलाकारों को एकता ने मीडिया के सामने इंट्रोड्यूस किया था.