दिल्ली। जिस चीज से कमाई की जा सकती है, रेलवे उससे कमाई करने पर तुला है. भले ही चार्ज के मुताबिक मुसाफिरों को सुविधा मिले या न मिले. मगर रेलवे फिलहाल एक ही पॉलिसी पर काम कर रहा है और वो मनी-मनी।
अगर ट्रेन लेट हो तो रेलवे की तरफ से वेटिंग हॉल की सुविधा दी जाती है. वो सुविधा आपके टिकट की क्लास पर डिपेंड करता है. टिकट दिखाकर आप वेटिंग हॉल में एंट्री ले सकते हैं. मगर अब रेलवे इसके लिए चार्ज लेगा.
ये भी पढ़ें:
यात्रीगण कृपया ध्यान दें: ट्रेन में सफर करने से पहले खाने का रेट लिस्ट जान लें…
दिल्ली में पेड वेटिंग हॉल बनाने की तैयारी
पेड वेटिंग हॉल की पूरी तैयारी हो चुकी है. अब वेटिंग हॉल की सुविधा फ्री में नहीं मिलेगा. यानि अब घंटे के हिसाब से पहले पैसे दीजिए फिर हॉल में ट्रेन के आने का इंतजार कीजिए. हालांकि अब तक फी स्ट्रक्चर तय ही हुआ है. इसकी शुरुआत दिल्ली से होनी है. नई दिल्ली और निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर एसी वेटिंग रूम बनाया जाएगा. जिसमें इंतजार करने के लिए पैसेंजरों को चार्ज देना होगा. दिल्ली डिवीजन ने फैसला लिया है कि प्राइवेट-पब्लिक-पार्टनरशिप मॉडल से इसे बनाया जाएगा.
रेस्टोरेंट जैसा रेलवे का पेड वेटिंग हॉल
वेटिंग हॉल के लिए 4 कंपनियों की ओर से प्रेजेंटेशन भी दिया गया है. हालांकि अब तक किसी को काम एलॉट नहीं किया गया है. टेंडर का प्रॉसेस चल रहा है. इसके बाद दोनों स्टेशनों पर वेटिंग हॉल का रेनोवेशन किया जाएगा. ये देश के पहले ऐसे स्टेशन होंगे, जहां वेटिंग हॉल का काम प्राइवेट कंपनी संभालेगी. यह रेलवे के लिए पायलट प्रोजेक्ट भी है.
अगर दिल्ली में ये सक्सेस रहता है तो देश के दूसरे बड़े स्टेशनों पर इसे लागू किया जाएगा. रेलवे के अफसर दावा कर रहे हैं कि इन वेटिंग रूम की सर्विस रेस्टोरेंट जैसी होगी. यहां यात्रियों के आराम करने के लिए सबसे पहले पूरा फर्निचर बदला जाएगा. मॉडर्न लुक और फील वाले फर्निचर लगाए जाएंगे. महिलाओं के लिए अलग से पार्टिशन किया जाएगा और बेबी केयर रूम भी बनाया जाएगा. साफ-सफाई का भी खास ख्याल रखा जाएगा.
Comments