/तेजप्रताप की शादी में शुद्ध शाकाहारी भोजन, लिट्टी चोखा, जीरा राइस और गोलगप्पे तक का इंतजाम

तेजप्रताप की शादी में शुद्ध शाकाहारी भोजन, लिट्टी चोखा, जीरा राइस और गोलगप्पे तक का इंतजाम

lalu prasad rabri devi tejpratap tejswi aishwarya tejpratap marriage today

पटना। तेज प्रताप यादव की ऐश्वर्या राय के साथ शादी है। इसे लेकर पूरी तैयारी हो गई, लालू यादव को शादी में शामिल होने के लिए पेरोल के बाद जमानत भी मिल गई है। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि तेज प्रताप की शादी को लेकर क्या तैयारी चल रही है और उसमें क्या इंतजाम है। पढ़िए, पूरी डिटेल…

तेज प्रताप यादव की शादी की तैयारी परवान पर है।

पिता लालू यादव के जेल से बाहर आने के बाद दोनों जगहों पर माहौल खुशनुमा हो गया है।

दूल्हे के सभी रिश्तेदार पटना पहुंच गए हैं। शादी से पहले की रस्म अदायगी का दौर चल रहा है।

बताया जा रहा है कि इस शादी में करीब 400 करीबी रिश्तेदार शामिल होंगे।

घर के अंदर चल रहा नाच-गान, हंसी-मजाक और ठिठोली मैरिज के माहौल में चार चांद लगा रहा है।

अपने स्वभाव के प्रतिकूल लालू यादव बहुत ही कम बोल रहे हैं।

आरजेडी सुप्रीमो अपना वक्त नाती और नतिनी के साथ हर्षपूर्वक बिता रहे हैं।

इसके साथ ही बीच-बीच में शादी की तैयारियों का जायजा भी ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें: करोड़पति से हो रही ऐश्वर्या की शादी, 30 लाख की BMW और 15 लाख की मोटरसाइकिल से चलते हैं तेजप्रताप

निरंजन पप्पू ‘शादी कमांडेंट’

ये भी पढ़ें: लालू परिवार: कोई बेटी डॉक्टर तो कोई सांसद, दामाद भी इंजीनियर और पायलट

वहीं, खबरों के मुताबिक शादी की सारी तैयारी की जिम्मेवारी पार्टी के एक पुराने नेता निरंजन पप्पू को सौंपी गई है।

पप्पू आरजेडी के पुराने नेता हैं। टेंट, डेकोरेशन और पंडाल के बड़े कारोबारी भी हैं।

इनके अंडर में लगभग 100 वॉलंटियर्स हैं जो पिछले 10 दिनों से रात दिन खट रहे हैं।

ताकि तेज प्रताप यादव की शादी को यूनिक व खूबसूरत बनाया जा सके।

मीडिया से बात करते हुए निरंजन ने बताया कि करीब 2000 इन्विटेशन कार्ड बांटे गए हैं।

इसके अलावा हजारों लोगों को शादी में आने का निमंत्रण डिजिटल माध्यम से भेजा गया है।

इसके साथ ही पूरी तैयारी पर लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती भी नजर रख रही हैं।

लिट्टी-चोखा और गोलगप्पे का लीजिए मजा

ये भी पढ़ें: यह है लालू के ‘तेज’ की शादी का कार्ड, वेटनरी कॉलेज में होगी जयमाला तो शादी…

वहीं, मेहमानों को खाने और नाश्ते में 30 प्रकार के शुद्ध शाकाहारी आइटम परोसे जाएंगे।

जिसे तैयार करने के लिए स्पेशल करीगर और हलवाई कानपुर से बुलाए गए हैं।

वहीं खाने के आइटम में परंपरा को ध्यान में रखकर बरी, फुलौरी लिट्टी-चोखा, जीरा राइस है।

गोल-गप्पे और मोधी भी विशेष रूप से तैयार कराया गया है।

आरजेडी के दर्जनों विधायक बाराती

lalu prasad rabri devi tejpratap tejswi aishwarya tejpratap marriage today

ये भी पढ़ें: रांची क्यों नहीं जाना चाहते लालू प्रसाद?, आखिर ऐसी क्या बात है?

इसके साथ दूल्हा तेज प्रताप यादव जब घोड़ी पर चढ़कर दुल्हन ऐश्वर्या के यहां बारात का

नेतृत्व करते हुए आगे बढ़ेंगे तो उनके आगे और पीछे मुख्य रूप से चार प्रकार की बाजा टोली

यानी बैंड पार्टी मधुर धुन बिखेरते हुए, वातावरण को शादीमय बनाते हुए मूवमेंट में रहेगी।

ये फेमस बैंड पार्टियां खासतौर से झारखंड, आरा, मुजफ्फरपुर और मोतिहारी से बुलाए गए हैं।

इस की भी प्रबल संभावना है कि आरजेडी के दर्जनों विधायक और लालू यादव के हार्डकोर समर्थक भी

बाजा-गाजा के साथ दूल्हा के बाराती की शक्ल में पार्टिसिपेट करेंगे।

इसके साथ ही शादी समारोह का आयोजन पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में होना है।

वहां भी पूरी तैयारी हो गई है। इसके साथ ही इस शादी में सोनिया, राहुल और अखिलेश यादव

समेत कई राजनीतिक दिग्गजों के आने की भी संभावना है। वहीं, संभावना जताई जा रही है

कि पीएम मोदी भी इस समारोह में शामिल होने आ सकते हैं।