/समधी चंद्रिका राय के घर लालू ने लिया मछली-चावल का आनंद, ‘बाबा’ भी दिखे साथ

समधी चंद्रिका राय के घर लालू ने लिया मछली-चावल का आनंद, ‘बाबा’ भी दिखे साथ

 

lalu prasad yadav tejpratap yadav aishwarya rai bihar patna newsfry

पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद अपने समधी चंद्रिका राय के घर पहुंचे. बड़े बेटे तेजप्रताप की शादी शनिवार को चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या से हुई थी. विवाह संपन्न होने के बाद रविवार को लालू प्रसाद ने अपने समधी चंद्रिका राय के घर पर मछली-चावल का आनंद लिया.

इस मौके पर चंद्रिका राय और उनकी पत्नी के अलावा लालू प्रसाद के बड़े बेटे और बड़ी बहू की भी मौजूदगी दिखी.

मछली चावल के इस भोज में लालू प्रसाद अपने ‘बाबा’ और कॉलेज के जमाने के दोस्त शिवानंद तिवारी को ले जाना नहीं भूले.

लालू प्रसाद और शिवानंद तिवारी ने मछली-चावल का लुत्फ उठाया.

5 सर्कुलर रोड स्थित चंद्रिका राय के आवास पर भोज-भात का आयोजन था.

इस मौके पर लालू और शिवानंद तिवारी के अलावा भी कई दूसरे लोगों की मौजूदगी भी दिखी.

ये भी पढ़ें: लालू के बेटे की शादी में खाने की मची लूट, बर्तन चुरा ले गए मेहमान, मंच ने भी दिया धोखा

शुभ कार्य के बाद मछली-चावल खाने की परंपरा

बिहार के कुछ इलाकों में मछली को शुभ माना जाता है.

किसी भी शुभ कार्य के संपन्न होने के बाद मछली चावल का भोज करते हैं.

चंद्रिका राय ने भी बेटी ऐश्वर्या की शादी संपन्न होने के बाद अपने आवास पर मछली चावल का भोज दिया.

इस भोज में उन्होंने अपने नए नवेले समधी लालू प्रसाद को भी बुलावा भेजा.

लालू प्रसाद ने अपने नए संबंधी का आमंत्रण स्वीकार किया और उनके आवास पहुंच गए.

इसके बाद मछली चावल का आनंद लिया.

इस मौके पर तेजप्रताप और उनकी दुल्हनिया खुद मेहमानों को मछली भात खिलाते दिखे.

ये भी पढ़ें: तेजप्रताप की शादी में जयमाला के वक्त टूटा मंच, बाल-बाल बचे लालू, कई लोग जख्मी

लालू परिवार के लिए ऐश्वर्या के कदम शुभ

इस शादी से पूरा लालू परिवार खुश है. ऐश्वर्या के बहू बनते ही लालू प्रसाद को जेल से राहत मिली.

ऐश्वर्या के ससुराल आने से पहले ही लालू प्रसाद को 6 सप्ताह की प्रोविजनल जमानत मिल गई.

दूसरी तरफ राबड़ी देवी को विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष का दर्जा मिल गया.

ऐश्वर्य़ा के देवर तेजस्वी यादव पर से कोर्ट के अवमानना का केस भी हट गया.

एक के बाद एक मिली राहत से लालू परिवार में ऐश्वर्या के कदम को ससुराल के लिए शुभ माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें: जब नीतीश कुमार ने दिया तेजप्रताप और ऐश्वर्या को गुलदस्ता, फिर क्या हुआ…