/लालू के बेटे की शादी में खाने की मची लूट, बर्तन चुरा ले गए मेहमान, मंच ने भी दिया धोखा

लालू के बेटे की शादी में खाने की मची लूट, बर्तन चुरा ले गए मेहमान, मंच ने भी दिया धोखा

पटना। लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेजप्रताप की शादी ऐश्वर्या राय से हो गई.

पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में इसका आयोजन किया गया था.

जयमाला के दौरान मंच का एक हिस्सा टूट गया, जिसमें कई लोग जख्मी हो गए.

लालू प्रसाद को बचा रहे गार्ड को भी चोट लगी. वरना लालू प्रसाद को भी चोट लग सकती थी.

अभी सब कुछ चल ही रहा था कि दूसरी तरफ बारातियों में खाने को लेकर हंगामा हो गया.

खाने को लेकर भगदड़

ये भी पढ़ें: तेजप्रताप की शादी में जयमाला के वक्त टूटा मंच, बाल-बाल बचे लालू, कई लोग जख्मी

शादी में आए मेहमानों के बीच खाने को लेकर भगदड़ मच गई.

नाराज लोगों ने खाने के काउंटर को पलट दिया.

आलम ये हो गया कि हालात पर काबू पाने के लिए लाठी चलाने पड़े.

हालात तब और बिगड़ गई जब शादी में आए मेहमान खाने के बर्तन लेकर जाने लगे.

कैटरर रोकने की कोशिश की तो उसकी किसी ने नहीं सुनी.

भीड़ ने वहां रखी खाने की प्लेट को भी तोड़ दिया.

खाने को लेकर मची लूट

ये भी पढ़ें: जब नीतीश कुमार ने दिया तेजप्रताप और ऐश्वर्या को गुलदस्ता, फिर क्या हुआ…

भीड़ इतनी बेकाबू हो गई थी कि वीआईपी और मीडिया के लिए बने पंडाल में घुस गई.

वहां तोड़-फोड़ मचाने लगी. खाने-पीने की चीजों तो लूटने लगी.

इस दरम्यान आरजेडी के कई बड़े नेता मीडिया से जुड़ी हस्तियां खाना खा रही थी.

कई इन लोगों ने भीड़ को भगाने की कोशिश की. मगर सफलता नहीं मिली.

बेकाबू लोग मीडियाकर्मियों से भी भिड़ गए. उनके सामानों को नुकसान पहुंचाया.

कैटरर के मुताबिक उसके बर्तन लूट लिए गए और बाकी सामानों को तोड़ दिया गया.

जयमाला के वक्त टूटा मंच, बाल-बाल बचे लालू

ये भी पढ़ें: लालू प्रसाद की बेटियों और दामाद को जानिए, तेजप्रताप की शादी में लगा है जमावड़ा

जयमाला का कार्यक्रम चल ही रहा था कि मंच का एक हिस्सा टूट कर गिर गया.

मंच पर ज्यादा लोगों के चढ़ जाने की वजह से ये हादसा हुआ.

लालू प्रसाद को बचाने में एक सुरक्षा गार्ड जख्मी हो गया.

उसे पीएमसीएच में इलाज के लिए ले जाना पड़ा. ये हादसा जयमाला के वक्त हुआ.

जिसमें करीब 2 दर्जन लोग मंच से नीचे आ गए.

इन सबके बीच लालू प्रसाद के बेटे तेजप्रताप और ऐश्वर्या राय अटूट बंधन में बंध गए.

शाही शादी में इस बात का पूरा ख्याल रखा गया कि किसी तरह की कोई कमी न रह जाए.

10 सर्कुलर रोड राबड़ी आवास से तेजप्रताप की बारात वेटनरी कॉलेज ग्राउंड पहुंची.

द्वार पूजा के बाद तेजप्रताप और ऐश्वर्या ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई. बड़ों का आशीर्वाद लिया.