मुकेश अंबानी के घर बेटी ईशा की सगाई का जश्न, देखिए कौन-कौन पहुंचा

1
410

मंबई। देश बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में उनकी बेटी ईशा अंबानी की सगाई के लिए पार्टी रखी गई. इसमें बॉलीवुड, उद्योग और खेल जगत की कई मशहूर हस्तियां पहुंची. मेहमानों में फिल्म मेकर करण जौहर से लेकर खेल जगत के सचिन तेंदुलकर तक शामिल रहे.

इससे पहले रविवार को मुकेश अंबानी का परिवार अपने होने वाले दामाद के साथ मुंबई के इस्कॉन मंदिर आशीर्वाद लेने पहुंचा था.

मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, ईशा अंबानी, अनंत अंबानी, आनंद पीरामल एक साथ दर्शन के लिए पहुंचे थे.

रिश्तेदारी में बदल गई पुरानी दोस्ती


बतां दें कि चार दशक पुराने पारिवारिक मित्र और उद्योगपति अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से मुकेश अंबानी की इकलौती बेटी ईशा अंबानी की शादी हो रही है.

यानि अंबानी परिवार और पीरामल परिवार की दोस्ती अब रिश्तेदारी में बदलने वाली है. ईशा अंबानी पीरामल परिवार की बहू बननेवाली है.

ईशा और आनंद की शादी इसी साल दिसंबर में होगी. आकाश अंबानी और ईशा अंबानी जुड़वा भाई-बहन हैं.

हाल ही में आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की धूम-धाम से सगाई हुई थी. दोनों की शादी भी दिसंबर में ही होगी.

तो मुकेश और नीता अंबानी के घर बेटे और बेटी दोनों की शादी है.

आनंद और ईशा लंबे समय से दोस्त हैं. आनंद ने ईशा को महाबलेश्वर के एक मंदिर में प्रपोज किया.

इस मौके पर ईशा के माता-पिता नीता-मुकेश अंबानी और आनंद के माता-पिता स्वाती-अजय पीरामल ने साथ में लंच भी किया.

ईशा की दादी कोकिलाबेन और भाई आकाश-अनंत भी इस मौके पर मौजूद थे. यानि दोनों परिवारों ने साथ में इसे सेलिब्रेट भी किया.

ये भी पढ़ें: होने वाले दामाद के साथ इस्कॉन मंदिर पहुंचा अंबानी परिवार, देखें तस्वीरें

मुकेश अंबानी के होने वाले दामाद को जानिए

हावर्ड बिजनेस स्कूल से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएट
यूनिवर्सिटी ऑफ पेंनिसिलवेनिया से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएट
बिजनेस स्कूल से निकलने का बाद 2 स्टार्टअप शुरू किए
आनंद ने पहले स्टार्टअप का नाम रखा ‘पीरामल ई स्वास्थ्य’
जो आज एक दिन में 40 हजार रोगियों का इलाज कर रही है
आनंद ने दूसरे स्टार्टअप का नाम रखा ‘पीरामल रिएल्टी’
अब ये दोनों स्टार्टअप पीरामल एंटरप्राइजेज का हिस्सा है
पीरामल एंटरप्राइजेज के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं आनंद
इंडियन चैंबर-यूथ विंग के युवा अध्यक्ष भी रह चुके हैं आनंद

ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी के होने वाले दामाद आनंद पीरामल को जानिए, ईशा की होनेवाली है शादी

पीरामल खानदान की होनेवाली बहू को जानिए

ईशा अंबानी रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल के बोर्ड मेंबर हैं
इंडस्ट्री बिजनेस में यंग वूमेन को बढ़ावा देने का श्रेय जाता है
रिलायंस जियो प्रोजेक्ट लॉन्च कराने में अहम भूमिका रही है
येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी एंड साउथ एशियन स्टडीज में ग्रेजुएट
स्कूल ऑफ बिजनेस स्टैनफोर्ड से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर कर रही हैं

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.