मुंबई। बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बेटी भले ही फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो लेकिन जब ना तब सोशल मीडिया पर छा जाती हैं. सोशल मीडिया वो अक्सर एक्टिव दिखती हैं. हाल ही में त्रिशाला ने एक ट्रांसपैरेंट ड्रेस वाला फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
स्टेप मॉम से मिली तारीफ
ये भी पढ़ें: VIDEO: बंदूक-गोली नहीं अब रॉकेट लॉन्चर चला रहे सलमान, ‘RACE 3’ का ट्रेलर रिलीज
फोटो शेयर करते त्रिशाला ने लिखा कि वो गर्मियों का इंतजार नहीं कर सकती. इस फोटो में वो काफी हॉट दिख रही हैं.
त्रिशला की हॉटनेस की उनकी स्टेप मॉम और संजय दत्त की एक्स वाइफ रिया पिल्लई ने तारीफ की.
संजय दत्त की ग्लैमरस बेटी
ये भी पढ़ें: पीठ के पीछे से ‘प्यार’ पर वार, सलमान की चाहत ‘तीसरी रेस’ हो शानदार
बॉलीवुड से दूर रहते हुए भी त्रिशला इंडस्ट्री में छाई रहती हैं.
अपनी बोल्ड लुक की तस्वीरों को लेकर त्रिशला अक्सर चर्चा में रहती हैं.
त्रिशला संजय दत्त की पहली पत्नी रिचा शर्मा की बेटी हैं.
अमेरिका में रहती हैं त्रिशाला
ये भी पढ़ें: सोनम के रिसेप्शन में दिखा स्टार डॉटर्स का स्टाइल स्टेटमेंट, तस्वीरें देखिए
त्रिशाला अभी अमेरिका में अपने नाना-नानी के साथ रहती हैं.
संजय दत्त और रिचा शर्मा की शादी 1987 में हुई थी.
त्रिशाला का जन्म 1988 में हुआ था. रिचा को ब्रेन ट्यूमर था,
जिसकी वजह से 10 दिसंबर 1996 को उनकी मौत हो गई.
मां की मौत के बाद से ही त्रिशाला न्यूयॉर्क में
अपनी मौसी और नाना-नानी के साथ रहती हैं.
‘हॉट’ तस्वीरें वायरल
बॉलीवुड में इन दिनों स्टार किड अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में हैं.
उसी का नेक्सट डूर त्रिशला है. पिछले कुछ सालों में त्रिशला में काफी बदलाव देखा गया है.
हालांकि संजय ने पहले ही कहा था कि त्रिशाला का हीरोइन बनना मुश्किल है.
इसके लिए सबसे जरुरी है हिन्दी आना और उसकी अमेरिकन भाषा वाली हिन्दी यहां नहीं चलेगी.
उसे बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी.
लॉ ग्रैजुएट हैं त्रिशाला
त्रिशाला ने न्यूयॉर्क के जॉन जे कॉलेज से क्रिमिनल जस्टिस में लॉ ग्रैजुएशन किया है.
त्रिशाला ने पहले अपना वजन काफी कम किया है. अब तस्वीरों में स्लिम लगती हैं.
अनुमान लगाया जा रहा है कि त्रिशाला बॉलीवुड में एंट्री कर सकतीं हैं.
Comments