मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का समर हॉलिडे डेस्टिनेशन आजकल मालदीव है. फिट एक्ट्रेसेज में शुमार शिल्पा शेट्टी मालदीव में फैमिली हॉलिडे पर हैं. हॉलिडे की शानदार तस्वीरें शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करना शुरू कर दिया है.
मालदीव में फैमिली हॉलिडे
शिल्पा शेट्टी ने मालदीव बिच पर क्लिक की गई तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. इस फोटो में शिल्पा शेट्टी शाहरूख खान के बाहें फैलानेवाले हिट सिग्नेचर स्टाइल में नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें: पीठ के पीछे से ‘प्यार’ पर वार, सलमान की चाहत ‘तीसरी रेस’ हो शानदार
मालदीव में शिल्पा की मस्ती
तस्वीरों में वो भरपूर मस्ती में नजर आ रही हैं. शिल्पा की ये तस्वीरें वायरल भी हो रही है. शनिवार रात को शिल्पा ने एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें वो यॉट पर हैं और फिशिंग करते दिखाई दे रही हैं. शिल्पा शेट्टी की मेहनत बेकार नहीं गई. वो एक बड़ी मछली पकड़ लीं. वीडियो में शिल्पा सहमी नजर आती है और मछली छोड़ने को कहती हैं.
ये भी पढ़ें: ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ पर सपना को नहीं, क्रिस गेल का स्टेप देखिये
12 घंटे में ही इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वीडियो के कैप्शन में शिल्पा ने लिखा है कि मछली पकड़ना आसान काम नहीं है. मेरे बस की बात तो नहीं ही है. लेकिन मेरे बेटे ने खूब पकड़ी. पति राज कुंद्रा ने कहा कि उनके पास पहले से ही सबसे ‘बेहतरीन मछली’ है.
पिछले दिनों शिल्पा शेट्टी दादा साहब फाल्के अवॉर्ड में फ्यूजन स्टाइल में नजर आईं थीं. फिल्मों की बजाए शिल्पा अब इवेंट्स और इंस्टाग्राम पर अपने फिटनेस रूटीन और रेसेपीज को शेयर करने में ज्यादा बिजी नजर आती हैं.
ये भी पढ़ें: 25 साल छोटी गर्लफ्रेंड से मिलिंद की शादी पर Ex गर्लफ्रेंड ने क्या कहा?
मैंगलोर की रहनेवाली हैं शिल्पा
मालदीव में समर वकेशन का शिल्पा लुत्फ उठा रही हैं. बॉलीवुड फिल्मों के अलावा शिल्पा छोट परदे पर जज के रूप में नजर आ चुकीं हैं. बॉलीवुड में शिल्पा को पहचान शाहरूख खान के साथ फिल्म बाजीगर से मिली थी, इसमें वो काजोल की बड़ी बहन के रोल में थीं.
1994 में अक्षय कुमार के साथ मैं अनाड़ी तू खिलाड़ी शिल्पा शेट्टी की हिट फिल्म थी. 2009 में शिल्पा शेट्टी ने बिजनेस मैन राज कुंद्रा से शादी की. तब से दोनों हैपिली लाइफ गुजार रहे हैं. कई बार टीवी शोज में दोनों साथ नजर आते हैं. दोनों से एक क्यूट बेबी बॉय है. मैंगलोर की रहनेवाली शिल्पा शेट्टी का जन्म 8 जुलाई 1975 में हुआ था.
Comments